शशि थरूर और अदनान सामी के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, पूछा- बिना बिजली लिफ्ट कैसे कराएंगे?

शशि थरूर ने मोदी के फैसले के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया. इसका जवाब अदनान ने हिंदी भाषा में दिया और लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement
अदनान सामी अदनान सामी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:29 PM IST

कांग्रेस के नेता शशि थरूर शनिवार को सिंगर अदनान सामी से ट्विटर पर भिड़ते नजर आए. शशि ने प्रधानमंत्री मोदी की 5 अप्रैल को दीया और मोमबत्ती जलाने वाली अपील के बारे में बात करते हुए ट्वीट किए, जिनका करारा जवाब अदनान सामी ने दिया.

शशि थरूर ने मोदी के फैसले के बारे में बात करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे अचानक लाइट बंद करने और 9.09 पर चालू करने से इलेक्ट्रिक ग्रिड क्रेश हो सकती है. उन्होंने कहा कि इससे बचने का तरीका इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ढूंढ रहा है. इसके जवाब में अदनान सामी उन्हें जवाब देते हुए कहा कि वे लोगों के एक होने के समय पर ठीक बात नहीं बोल रहे हैं.

Advertisement

थरूर को अदनान का जवाब

ये बात शशि थरूर को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने हिंदी में अदनान की बात का जवाब देते हुए एक बार फिर ट्वीट किया. इसमें शशि ने लिखा, 'भाई साहब, आप का संदेश हिंदुस्तानी में होता तो ज्यादा अच्छे से समझ आता. मैं भी तो यही कह रहा हूं के लोगों को अंधेरी टनल में क्यूं रखना जब कि रोशनी हो सकती है. और हां बिना बिजली के लिफ्ट कैसे कराएंगे?'

इसका जवाब अदनान ने हिंदी भाषा में दिया और लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने लिखा, 'भाई साहब, मैंने आपको अंग्रेजी में इसलिए लिखा था क्यूंकि आपका पहला ट्वीट अंग्रेजी भाषा में था. अब जो आपने हिंदी में लिखा है तो लिहाजा जवाब हिंदी में दूंगा......रोशनी आप दिल में रखिए और लिफ्ट की फिक्र ना करें - वो मौला देगा!! कोई और जुबान?'

Advertisement

अदनान सामी का ये ट्वीट बहुत लोगों को पसंद आ रहा है. लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं.

लॉकडाउन में भी डांस सीख रहीं माधुरी, वीडियो कॉल पर ले रहीं क्लासेज

नेटफ्लिक्स ने बढ़ाया मदद का हाथ, जरूरतमंदों के लिए दिए 7.5 करोड़ रुपये

बता दें कि पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी को 9 मिनट के लिए बिजली बंद करने के लिए कहा है. मोदी ने जनता से आग्रह किया है कि वो 9 मं के लिए बिना बिजली के रहे और मोमबत्ती, दीया और टोर्च जलाकर अपना सपोर्ट दिखाएं. मोदी के इस आग्रह के बाद कई स्टार्स इस बारे में बात कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement