'शक्ति' की 'सौम्या' ने शेयर किया अपना गाना, बताई अपनी लव जर्नी

शक्ति सीरियल में किन्नर बहू का किरदार करने वालीं रुबीना दिलैक ने शादी के बाद जारी किया अपना पहला गाना.

Advertisement
रुबीना दिलैक और अभि‍नव शुक्ला रुबीना दिलैक और अभि‍नव शुक्ला

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

टीवी सीरियल शक्ति की सौम्या यानि रुबीना दिलैक का पहला गाना रिलीज हो गया है. रुबीना ने कुछ देर पहले ही अपने गाने का टीजर वीडियो जारी किया था जिसमें वह पति अभि‍नव शुक्ला के साथ बीच पर दौड़ती नजर आ रही हैं.

'किन्नर बहू' से 'नागिन' तक, योगा की दीवानी हैं ये 7 Tv एक्ट्रेस

रुबीना की आवाज में गाया गया ये गाना उनके यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. रुबीना की आवाज में गाए गए इस गाने का टाइटल है- 'इक नवी जिंदगी'. इस गाने को लिखा भी रुबीना ने है. गाने के वीडियो में रुबीना और अभि‍नव के यादगार सफर की झलकियों को शामिल किया गया किया है.

Advertisement

मुंबई रिसेप्शन में पति संग रोमांटिक हुईं रुबीना दिलैक, किया Kiss

इस वीडियो में रुबीना ने अपनी लव लाइफ के सफर को बयां रुबीना में एक्टिंग के अलावा सिंगिंग का टैलेंट भी है ये बात इस गाने से साबित हो गई है. बता दें 21 जून को रुबीना ने टीवी एक्टर अभि‍नव शुक्ला संग शादी रचाई थी. अभि‍नव इन दिनों कलर्स के टीवी शो सिलसिला बदलते रिश्तों का में नेगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं. इस सीरियल में उन्हें सनकी पति के किरदार में दिखाया गया है जबकि रियल लाइफ में पत्नी रुबीना संग उनकी केमिस्ट्री बेहद शानदार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement