राशन की दुकानों पर नहीं मिलेगी सस्‍ती चीनी, सरकार ने खत्‍म की सब्सिडी

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2017-18 का जो बजट पेश किया है, उसके बाद राशन की दुकानों में सस्‍ती चीनी नहीं मिलेगी.

Advertisement
SUGAR SUGAR

BHASHA

  • नई दिल्‍ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

केन्द्र सरकार अगले वित्‍तवर्ष से राशन की दुकानों के जरिये बिक्री की जाने वाले चीनी के लिए राज्यों को 18.50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी जाने वाली सब्सिडी प्रदान नहीं करेगी. सरकार ने पहले के दावों के निपटान के लिए बजट में केवल 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है.

बजट में टैक्स की वो 6 अहम बातें जिन्हें जेटली ने बताया ही नहीं

Advertisement

संसद में पेश किये गये वर्ष 2017-18 के केन्द्रीय बजट में सरकार ने पीडीएस चीनी सब्सिडी योजना के तहत बकाया दावों के भुगतान के लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया है, जबकि चालू वित्तवर्ष के लिए बजट आवंटन 4,500 करोड़ रुपये है.

मौजूदा योजना के अनुसार राज्य सरकारें सार्वजनिक वितरण प्रणाली यानी राशन की दुकानों के लिए चीनी खुले बाजार से थोक दर से खरीदती हैं और उसे प्रतिकिलो 13.50 रपये की सब्सिडी प्राप्त दर पर बेचती हैं. केन्द्र सरकार राज्यों को 18.50 रपये प्रति किलो के हिसाब से सब्सिडी देती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement