दीवार फांदकर बाड़े में घुसा युवक, शेर ने मार डाला

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लॉयन सफारी के पीछे बाड़े से कूदकर एक व्यक्ति अंदर घुस गया था. उसी दौरन शेर ने हमला किया. शेर उसका शव लॉयन सफारी के अंदर घसीटकर ले गया.

Advertisement
इस घटना के बाद वन विभाग ने शेरों को पिंजरों में बंद कर दिया है. इस घटना के बाद वन विभाग ने शेरों को पिंजरों में बंद कर दिया है.

आदित्य बिड़वई

  • जिरकपुर ,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:01 AM IST

पंजाब के जिरकपुर में 30 फुट ऊंची दीवार फांद कर शेर के बाड़े में घुसना एक युवक को महंगा साबित हो गया. उस पर शेरों ने हमला कर दिया. घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह घटना मशहूर छतबीड़ चिड़ियाघर की है. अब तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

चिड़ियाघर के अधिकारियों के अनुसार, रविवार दोपहर 2.20 बजे एक 30 वर्षीय व्यक्ति शेर और शेरनी के बाड़े में दीवार फांदकर घुस गया. वह कुछ समझ पाता कि इसके पहले ही उस पर शेरों ने हमला कर दिया.

जब इस बात की खबर चिड़ियाघर के अधिकारियों को लगी तो वो फौरन मौके पर पहुंचे. उन्होंने देखा कि व्यक्ति के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान हैं. उसे गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: अचानक सड़क पर आए इतने शेर तो डर गए कार सवार, हुआ ट्रैफिक जाम

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लॉयन सफारी के पीछे बाड़े से कूदकर एक व्यक्ति अंदर घुस गया था. उसी दौरन शेर ने हमला किया. शेर उसका शव लॉयन सफारी के अंदर घसीटकर ले गया. वहां मौजूद लोगों ने शेर को हटाने के लिए शोर भी मचाया लेकिन शेर ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: गि‍र के जंगल में इंसानों से परेशान शेर, अब ड्रोन से रहेगी नजर

इसके बाद जू कीपर को इस घटना की जानकारी दी. अब तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि व्यक्ति शेर के बाड़े के अन्दर क्यों घुसा था. उसकी पहचान की जा रही है. इस घटना के बाद वन विभाग के कर्मियों ने शेरों को पिंजरों में बंद कर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement