भारत ने धर्मशाला टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया. टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. पहले टेस्ट गंवाने के बाद भारत ने सीरीज अपने खाते में डाली. विराट आर्मी ने दूसरे टेस्ट से रफ्तार पकड़ी और कंगारुओं को मात दी. यह चौथी बार है जब भारत ने पहला टेस्ट हारने के बाद सीरीज जीती है.
पढ़ें इससे पहले कब हुआ ऐसा -
इंग्लैंड के खिलाफ: 1972-73 (2-1)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ: 2000-01 (2-1)
श्रीलंका के खिलाफ: 2015 (2-1)
सीरीज की टॉप 30 PHOTOS: विराट की चोट, जुबानी जंग और घुटनों के बल आ गए कंगारू
2916-17 के सीजन में भारत ने 10 टेस्ट जीते. सीजन में सर्वाधिक जीत के मामले में भारत अब ऑस्ट्रेलिया के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है .इससे पहले भारत ने 2004-05, 2009-10 और 2012-13 में पांच-पांच टेस्ट जीते थे.
एक टेस्ट सीजन में सर्वाधिक जीत
12 टेस्ट में 11 जीत, ऑस्ट्रेलिया (2005-06)
10 टेस्ट में 10 जीत , ऑस्ट्रेलिया (1999-00)
13 टेस्ट में 10 जीत, भारत (2016-17)
2016-17 सीजन के दौरान मैन ऑफ द मैच मामले में रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है. दोनों के नाम तीन-तीन मैन ऑफ द मैच हैं, जो इस सीजन में भारत की ओर से सर्वाधिक है.
मोहित ग्रोवर