वुलेन से दाग निकलने का ये है सबसे आसान तरीका

सर्दियों में वुलेन कपड़ों में लगे दाग को आसानी से छुड़ाने के लिए अपनाएं ये टिप्स...

Advertisement
washing clothes washing clothes

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

वुलेन कपड़ों में दाग लग जाए तो आसान से नहीं जाते. ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि हम वुलेन कपड़ों पर न तो ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं और ना उसे ज्यादा रगड़ सकते हैं. क्योंकि ऐसा करने से वुलेन कपड़े समय से पहले ही पुराने नजर आने लगते हैं और उनमें बब्लिंग भी होने लगती है.
ऐसे में आप अपने वुलेन कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए ये टिप्स आजमा सकते हैं. ये बेहद कारगर हैं और इससे वुलेन्स की सेहत पर कोई असर नहीं दिखता...

Advertisement

कैसे छुड़ाएं कपड़ों पर लगे अलग-अलग तरह के दाग?

पानी में रखें भिगो कर
वुलेन में दाग लग जाए तो उसे सादा पानी में सर्फ डालकर कुछ देर के लिए भिगो दें और कुछ देर बाद उसे साफ कर लें. इससे वुलेन से तुरंत दाग निकल जाएगा. पर ध्यान रहे कि पानी गर्म न हो. क्योंकि इससे वुलेन कपड़े सिकुड़ भी सकते हैं.

क्या अलमारी में रखे कपड़ों से बदबू आने लगी है?

दाग लगते ही धोना जरूरी
वुलेन कपड़ों पर चाय या सब्जी गिर गई है, तो उस जगह को तुरंत सादे पानी से धो दें. अगर आप उसे साफ करने की स्थ‍िति में नहीं हैं तो उस पर पाउडर लगा दें. जब आप उसे धोएंगे, वह दाग आसानी से निकल जाएगा.

इन पांच उपायों को अपनाएंगे तो कपड़ों में नहीं आएगी सिलवट 

Advertisement

उल्टा कर धोएं कपड़े
वुलेन कपड़ों को धोने से पहले उन्हें पलट दें. यानी कि अंदर वाला हिस्सा ऊपर करके ही धोएं. इससे वुलेन कपड़ों में बब्ल‍िंग नहीं आएगी.

...तो सिल्क की साड़ियां बनी रहेंगी नई जैसी

माइल्ड हो सर्फ, साबुन
वुलेन कपड़ों से दाग हटाने के लिए उसे बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग साबुन या सर्फ से ना धोएं. बाजार में वुलेन कपड़ों को धोने के लिए विशेष सर्फ भी आते हैं. आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मशीन में धो रहे हैं तो भी उसे माइल्ड मोड में ही रखें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement