हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घंटी बज चुकी है और सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार शुरू भी कर दिए हैं तो आरोप-प्रत्यारोप का खेल भी शुरू हो गया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं कि सरकार ने 154 वादे किए थे, लेकिन एक भी वाद खट्टर सरकार पूरा नहीं कर सकी.
हरियाणा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तमाम मुद्दों को लेकर मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधा. आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने 154 वादे किए, लेकिन उसे पूरा नहीं किया. हरियाणा में दिल्ली से सस्ता डीजल मिलता था लेकिन आज राज्य में यह बहुत महंगा हो गया है.
'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान लॉन्च
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाने के इतर 'पहले रिपोर्ट फिर वोट' अभियान लॉन्च किया. यह अभियान बीजेपी सरकार की कथित नीतिगत विफलताओं और अव्यवस्थाओं को उजागर करने के लिए शुरू किया गया है. इस दौरान उन्होंने अभियान को लेकर अपनी राय देने के लिए एक नंबर (9911427999) भी जारी किया. हुड्डा के साथ शैलजा कुमारी, कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन अजय रणदीप और दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी सरकार की वर्तमान सरकार से तुलना करते हुए कहा कि पहले राज्य में पेस्टिसाइड और फर्टिलाइजर पर कोई टैक्स नहीं लगता था लेकिन अब लगने लगा है. उन्होंने यहां तक कहा कि एक समय में हरियाणा में डीजल दिल्ली से सस्ता हुआ करता था, लेकिन अब यहां महंगा हो गया है.
किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुए पू्र्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों के लिए MSP की बड़ी समस्या है. सरसों हो या पैडी ले लीजिए अभी तक खरीद भी शुरू नहीं की जा सकी है. किसान कर्जे में है और मनोहर लाल खट्टर के राज में किसानों का कोई कर्जा माफ नहीं हुआ है.
क्या कांग्रेस की होगी वापसी?
उन्होंने कहा कि उनके शासनकाल में सरकार ने दलितों को काफी जमीन दी, लेकिन खट्टर एक गांव का नाम बता दें जहां उन्होंने दलितों को मीन दी हो.
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि सरकारी कर्मचारियों को पंजाब राज्य के बराबर वेतन देंगे, यहां तो अभी HRA ही बाकी है जिसका भुगतान नहीं किया गया.
कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपीराज में राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है और चरमरा गई है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. कांग्रेस की कोशिश होगी कि 5 साल बाद फिर से सत्ता में वापस लौटा जाए .
मौसमी सिंह