शख्स ने लगाई 49 लाख रुपये की बोली, लिज हर्ले ने सरेआम किया लिपलॉक

मशहूर एक्टर और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने चैरिटी के पैसे जुटाने के लिए खुद की किस की बोली लगाई. एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए. इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

मशहूर एक्टर और मॉडल एलिजाबेथ हर्ले ने चैरिटी के पैसे जुटाने के लिए अपनी किस की बोली लगाई. एल्टन जॉन एड्स फाउंडेशन के ग्रैंड बॉल के दौरान एक शख्स ने पूरे 49 लाख रुपये अदा किए. इसके बाद जो हुआ उसे देख लोगों की आखें खुली की खुली रह गईं.

इतनी बड़ी रकम एक साथ जुटाने के लिए फिल्म 'बीडैजल्ड्' फेम हर्ले ने उस दानवीर शख्स के साथ लिपलॉक किया. ऐसा भी नहीं था कि हर्ले ने केवल किस करने की रस्म अदायगी भर की थी. उन्होंने पूरी शिद्दत से ऑक्शन जीतने वाले बंदे को किस करने का मौका दिया था. इसके बाद दोनों ने कैमरे के लिए कई पोज भी दिए.

Advertisement

रियलिटी शो 'द बैचलरेट इंडिया' में मल्लिका का लिपलॉक

बोली लगाने वाले उस 'लकी' विजेता का नाम जुलियन भारती है. वह कैनेडा के मशहूर बैंकर स्टैन भारती के बेटे हैं. शादी हो चुकी है और तीन बच्चे भी हैं. लेकिन अब किसी नेक काम के लिए खूबसूरत सी महिला को सरेआम किस करने की 'मजबूरी' हो ही जाए, तो कोई क्या करे भला. है ना!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement