कुमार विश्वास पर फेंके गए अंडे

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में रविवार को जनसभा करने पहुंचे कुमार विश्वास पर लोगों ने अंडे फेंके. विजय चौक पर आयोजित की गई इस जनसभा में फेंके गए अंडे विश्वास को लगे तो नहीं, लेकिन ये मंच तक जरूर पहुंच गए.

Advertisement
कुमार विश्वास की इसी रैली में फेंके गए अंडे कुमार विश्वास की इसी रैली में फेंके गए अंडे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नितिन त्यागी के समर्थन में रविवार को जनसभा करने पहुंचे कुमार विश्वास पर लोगों ने अंडे फेंके. विजय चौक पर आयोजित की गई इस जनसभा में फेंके गए अंडे विश्वास को लगे तो नहीं, लेकिन ये मंच तक जरूर पहुंच गए.

अंडा फेंके जाने की इस घटना पर कुमार विश्वास ने अपने ही अंदाज में चुटकी ली और कहा, 'मैं वेजिटेरियन हूं, अंडा नहीं खाता. मुझ पर अगर कुछ फेंकना है तो सब्जी फेंको.' उन्होंने आगे कहा कि अंडा फेंकने से कुछ नहीं होगा, इससे उनकी पार्टी के वोट कम नहीं होंगे, बल्कि बढ़ेंगे ही.

Advertisement

कुमार विश्वास ने अंडा फेंके जाने की घटना के पीछे कांग्रेस और बीजेपी का हाथ भी बताया. उन्होंने कहा, 'अंडा फेंको या जो...जीत आम आदमी पार्टी की ही होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement