दिल्ली हिंसा: पुलिस की चार्जशीट में एक आरोपी का मरकज-देवबंद कनेक्शन आया सामने

दिल्ली पुलिस की ओर से चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि इस पूरी हिंसा की साजिश राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूकी ने रची थी. वो लगातार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, पिंजड़ा तोड़, जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी और तबलीगी जमात के मरकज के प्रॉमिनेंट मेंबर्स के सम्पर्क में था.

Advertisement
दिल्ली हिंसा के बाद की तस्वीर (फोटो-PTI) दिल्ली हिंसा के बाद की तस्वीर (फोटो-PTI)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

  • राजधानी स्कूल के पास हुई हिंसा मामले में खुलासा
  • पुलिस की चार्जशीट में स्कूल मालिक आरोपी

दिल्ली हिंसा के एक आरोपी का निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से कनेक्शन सामने आया. दरअसल, हिंसा के मामले दिल्ली पुलिस अब लगातार चार्जशीट दाखिल कर रही है. दिल्ली पुलिस की ओर से राजधानी स्कूल के पास हुई हिंसा मामले में दाखिल चार्जशीट में बड़ा खुलासा हुआ है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की ओर से चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि राजधानी स्कूल की छत से उपद्रवी गुलेल से पत्थरबाजी और आगजनी कर रहे थे. राजधानी स्कूल से उपद्रवी डीआरपी कान्वेंट स्कूल में दाखिल हुए थे और स्कूल में लूटपाट और आगजनी की थी. इस पूरी हिंसा की साजिश राजधानी स्कूल के मालिक फैसल फारूकी ने रची थी.

अंकित शर्मा मर्डर: चार्जशीट दाखिल, शरीर पर थे 51 निशान, ताहिर हुसैन का भी नाम

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, फैसल फारूकी की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि वो लगातार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, पिंजड़ा तोड़, जामिया को-ऑर्डिनेशन कमेटी और तबलीगी जमात के मरकज के प्रॉमिनेंट मेंबर्स के सम्पर्क में था. इतना ही नहीं फैसल फारूकी, देवबंद के लोगों के संपर्क में था. इतना ही नहीं हिंसा से ठीक एक दिन पहले 23 फरवरी को वह देवबंद भी गया था.

Advertisement

चार्जशीट के मुताबिक, राजधानी स्कूल की छत से उपद्रवी गुलेल से पत्थर, पेट्रोल बम फेंक रहे थे. राजधानी स्कूल से उपद्रवी दूसरे स्कूल में दाखिल हुए और लूटपाट की. इतना ही नहीं उपद्रवी अनिल स्वीट्स नाम की शॉप में दाखिल हुए और दुकान में मौजूद दिलबर नेगी की हत्या की और फिर जला दिया था.

दिल्ली हिंसा मामले में चार्जशीट दाखिल, ताहिर हुसैन को बताया मास्टरमाइंड

इस मामले में पुलिस ने फैसल फारूकी के अलावा 18 लोगों को आरोपी बनाया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिक की ओर से अंकित शर्मा हत्या केस में भी चार्जशीट दाखिल की गई. चार्जशीट में मुख्य आरोपी सलमान को बनाया गया है, जबकि पार्षद ताहिर हुसैन समेत 9 अन्य आरोपी हैं. अंकित शर्मा की हत्या को पुलिस ने सुनियोजित साजिश करार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement