कोरोनिल: निम्स यूनिवर्सिटी का राजस्थान सरकार को जवाब- हमने औषधियों का किया ट्रायल

राजस्थान सरकार को जवाब देते हुए निम्स विश्वविद्यालय ने कहा है कि हमने कुछ औषधियों का क्लीनिकल ट्रायल 1 महीने तक कोरोना वायरस पर किया है.

Advertisement
कोरोनिल पर विश्वविद्यालय ने दिया जवाब (फाइल फोटो) कोरोनिल पर विश्वविद्यालय ने दिया जवाब (फाइल फोटो)

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 01 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

  • 'क्लीनिकल ट्रायल 1 महीने तक कोरोना वायरस पर किया'
  • 'पायलट ट्रायल में किसी तरह की टेबलेट नहीं दी गई'

योग गुरु रामदेव की बनाई औषधियों के क्लीनिकल ट्रायल करने को लेकर राजस्थान सरकार ने निम्स विश्वविद्यालय से जवाब मांगा था. सरकार को जवाब देते हुए निम्स विश्वविद्यालय ने कहा है कि हमने कुछ औषधियों का क्लीनिकल ट्रायल 1 महीने तक कोरोना वायरस पर किया है.

Advertisement

कोरोनिल की टेस्टिंग को लेकर निम्स यूनिवर्सिटी ने सरकार से कहा कि यूनिवर्सिटी में 23 मई से लेकर 20 जून तक गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी कोरोना के गैर लक्षण वाले मरीजों को दिया गया था, जिसका उद्देश्य किसी तरह की कोई दवा बनाने या फिर कोरोना के इलाज करने का नहीं था.

विश्वविद्यालय ने कहा कि हमने एक पायलट ट्रायल किया था, जिसमें किसी तरह का कोई टेबलेट नहीं दिया था. विश्वविद्यालय की तरफ से यह भी कहा गया कि 4 जून को राजस्थान सरकार को इसकी सूचना दे दी गई थी कि हम यहां पर आयुर्वेद की औषधियों का ट्रायल कर रहे हैं. जहां तक परमिशन की बात है इसके बारे में हमें इसकी जानकारी नहीं है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

निम्स विश्वविद्यालय ने दवा के क्लीनिकल ट्रायल से पल्ला झाड़ते हुए साफ कह दिया है कि हमने इसका ट्रायल किसी भी तरह के दवाई बनाने और उत्पादन करने के लिए नहीं किया था. यह हमारे रिसर्च के लिए था.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सीएमएचओ नरोत्तम शर्मा के अनुसार विश्वविद्यालय के जवाब हमने राजस्थान सरकार को भेज दिए हैं. जहां तक 3 दिनों के अंदर जांच के रिजल्ट की बात है तो चीफ हेल्थ ऑफिसर ने कहा कि ऐसा निम्स में नहीं किया जा सकता, क्योंकि रिपोर्ट सीएमएचओ के जरिए ही जाती है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement