अजय माकन बोले-राहुल गांधी के सपने को आगे बढ़ाएंगे विकास छिकारा

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व संभालने के बाद देश के युवा बहुत तेजी से कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ समारोह में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवाओं को उचित स्थान दिया है.

Advertisement
अजय माकन अजय माकन

मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:36 AM IST

दिल्ली में कांग्रेस पार्टी अपना विस्तार पाने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. ऐसे में दिल्ली कांग्रेस ने विकास छिकारा को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर युवाओं के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश की है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास छिकारा और उनकी कार्यकारिणी ने पदभार संभाल लिया है.

ऐसे में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व संभालने के बाद देश के युवा बहुत तेजी से कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं. अजय माकन ने दिल्ली प्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ समारोह में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा युवाओं को उचित स्थान दिया है.

Advertisement

माकन ने कहा कि पिछले साढ़े तीन वर्षों में युवक कांग्रेस ने बीजेपी की केन्द्र सरकार और आप पार्टी की दिल्ली सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरकर धरने व प्रदर्शन किए हैं. माकन ने कहा कि युवक कांग्रेस ने हमेशा केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है. वह समय दूर नहीं जब 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

दिल्ली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विकास छिकारा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं में बेरोजगारी के चलते बेहद गुस्सा है. ऐसे में यूथ कांग्रेस एक बार फिर से युवाओं को राहुल गांधी के नेतृत्व में जोड़ने की कोशिश करेगी. साथ ही युवाओं को दिल्ली की केजरीवाल सरकार की असलियत भी बताएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement