भारत ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. बुधवार के मैच में भारत ने विराट कोहली की धुआंधार 117 रनों की पारी और मोहम्मद शमी के 7 विकेटों की बदौलत न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी. भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 397 रनों का पहाड़ खड़ा किया जिसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 327 रन ही बना सकी. भारत-न्यूजीलैंड मैच और उसमें न्यूजीलैंड की करारी हार को न्यूजीलैंड की मीडिया में खूब कवरेज दी गई है. वहां की मीडिया में मैच से ठीक पहले पिच में बदलाव को लेकर हुए विवाद पर भी रिपोर्ट प्रकाशित की गई हैं.
पिच विवाद पर न्यूजीलैंड की मीडिया ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड की मीडिया कंपनी Stuff ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा कि 'मुंबई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आखिरी वक्त में बदली गई पिच पर हराकर फाइनल में प्रवेश किया लेकिन भारतीय टीम पिच विवाद को लेकर घिरी हुई है.'
रिपोर्ट में लिखा गया, 'सेमीफाइनल नई पिच पर खेला जाना था, लेकिन सोमवार को मैच ऐसी पिच पर हुआ जो पहले दो बार इस्तेमाल हो चुकी थी जिसके बाद से घरेलू पक्षपात करने का विवाद शुरू हो गया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की निगरानी में, स्थानीय मैदान अधिकारी पिच की तैयारी और चयन के प्रभारी हैं.'
न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने पिच विवाद पर ICC के आधिकारिक बयान का जिक्र करते हुए लिखा, 'आईसीसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि पूरे टूर्नामेंट के दौरान पिच बदली जाती रही हैं और पिच में सेमाफाइनल के दौरान जो बदलाव हुए, वो उनकी जानकारी में था. लेकिन पिच मैच शुरू होने से ठीक पहले बदली गई जिसे लेकर यह कहा गया कि घरेलू टीम को जीत दिलाने के लिए सब कुछ किया जा रहा है.'
'जांच होनी चाहिए', पिच विवाद पर न्यूजीलैंड का अखबार
न्यूजीलैंड के एक और अखबार द पोस्ट ने अपनी खबर को हेडिंग दी है- 'ब्लैक कैप्स लड़े, लेकिन हार गए क्योंकि भारत की जबरदस्त सफलता जारी है.'
अखबार ने लिखा कि डेरिल मिशेल और केन विलियमसन ने सेमीफाइनल के दौरान एक समय न्यूजीलैंड की थोड़ी उम्मीद जगाई लेकिन अंत में जाकर 71 रन कम पड़ गए और टीम 398 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
द पोस्ट ने भी आखिरी वक्त में पिच बदले जाने पर टिप्पणी की है. अखबार ने लिखा, 'विश्व कप के पहले सेमीफाइनल की तैयारी के अंतिम चरण में मुंबई में पिच की पसंद हावी रही. पहले तय हुआ था कि मैच 20.12 मीटर की एक नई पिच पर खेला जाएगा लेकिन मैच उसी पिच पर हुआ जिसपर दो मैच पहले ही खेले जा चुके हैं. पिच पर हालिया मैच 2 नवंबर को खेला गया था.'
अखबार ने सवाल किया, 'पिच में बदलाव कैसे आया और क्या ऐसा भारत के आदेश पर किया गया था- इस पर आगे की जांच होनी चाहिए. हालांकि आईसीसी ने कहा है कि टूर्नामेंट के दौरान पिच में बदलाव होते रहे हैं और यह उनकी जानकारी में हुआ है.'
भारत की जीत पर PAK क्रिकेटर्स की थ्योरी सुन झल्ला गए वसीम अकरम, बोले- बड़ी शर्म आ रही
पूर्व इंग्लैंड कप्तान के बयान को भी अखबार ने छापा
न्यूजीलैंड के अखबार ने अपनी रिपोर्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बयान को भी छापा है. क्रिकेटर के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया, 'यह बेहद ही खराब रहा है. मैं नहीं समझता कि सेमीफाइनल मैचों में इस्तेमाल की गई पिच पर खेला जाना चाहिए. भारत बहुत अच्छी टीम है और उसे पिच को लेकर इतना चिंतित नहीं होना चाहिए.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं कर सकते...आईसीसी भारत को फाइनल में देखना चाहता है. भारत संभवतः किसी भी पिच पर न्यूजीलैंड को हरा सकता था क्योंकि भारतीय टीम टूर्नामेंट की बाकी टीमों की तुलना में बहुत अच्छी और बहुत बेहतर है.'
भारत को जिताने के लिए बदली गई पिच? PAK क्रिकेटर्स बोले- इंडियन टीम के...
'भारत ने 4 साल पहले की हार का बदला ले लिया'
न्यूजीलैंड के अखबार ओटागो डेली टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट को हेडिंग दी है- India send Black Caps out of World Cup (भारत ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप से बाहर किया).
अखबार ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'मेजबान टीम ने चार साल पहले न्यूजीलैंड के हाथों सेमीफाइनल में मिली हार का कुछ हद तक बदला ले लिया है. मैच के दौरान हर चीज ब्लैक कैप्स के खिलाफ जा रही थी जिसे देखते हुए अंतिम परिणाम कोई बड़ा झटका नहीं था. भारत सेमीफाइनल में अजेय रहा, नौ बड़ी जीत हासिल की. भारत वानखेड़े स्टेडियम में खेल रहा था जिसमें उसने 2011 का वर्ल्ड कप भी जीता था.'
अखबार ने लिखा कि भारतीय टीम ने पिच का चुनाव किया और बेहतरीन परिस्थितियों का आनंद उठाते हुए टॉस भी जीता और पहली पारी से ही बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम ने मैच का अपना ब्लूप्रिंट भी कुछ ऐसा ही तैयार किया होगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए विराट कोहली ने 117 रनों की पारी खेलकर शानदार रिकॉर्ड कायम किया. वो सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सबसे अधिक (50 शतक) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
उनके इस रिकॉर्ड पर न्यूजीलैंड के अखबार ने लिखा, 'यह निश्चित रूप से विराट कोहली के सपनों की पारी थी- उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा और वो एकदिवसीय क्रिकेट में 50 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली ने 113 गेंदों पर 117 रन बनाए.'
वहीं, न्यूजीलैंड हेराल्ड अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में मोहम्मद शमी की खूब तारीफ की है. अखबार ने लिखा, 'दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर सात विकेट लिए और कीवी टीम को तहस-नहस कर दिया. सेमीफाइनल में शमी ने जो किया वो इस शक्तिशाली गेंदबाज के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने पारी की अपनी पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे का विकेट ले लिया. विलियमसन को अपनी पारी के बीच में उम्मीद जगी थी लेकिन भारत बहुत मजबूत था.'
'स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले इसलिए....'
न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट वन न्यूज ने पिच विवाद पर लिखा कि सेमीफाइनल मैच के दौरान पिच को लेकर विवाद हो गया जिसमें कहा गया कि भारतीय टीम ने अपने हिसाब से पुरानी पिच का चुनाव किया है जिससे उसके स्पिन गेंदबाजों को मदद मिले.
वन न्यूज ने आगे लिखा, 'भारतीय टीम जो अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही हैं, उसपर न्यूजीलैंड को हराने का भारी दबाव था.'
'BCCI के पास ICC से अधिक पावर'
न्यूजीलैंड के टेलीविजन नेटवर्क नाइन ने अपनी एक रिपोर्ट में लिखा पिच विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर के बयान को छापा है.
मैच के बाद पिच विवाद को लेकर सुनील गावस्कर ने गुस्से में कहा कि पिच विवाद की बात करने वाले अब थम जाएं. उन्होंने कहा, 'वो सभी बेवकूफ जो पिच बदलने की बात कर रहे थे, अब रुक जाएं. भारतीय क्रिकेट पर इस तरह के आरोप लगाना बंद करो.'
नाइन ने सुनील गावस्कर के इस बयान पर अपनी एक रिपोर्ट में लिखा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के लीजेंड सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर विवाद खड़ा करने वालों को चुप रहने के लिए कहा है.'
वेबसाइट ने आगे लिखा है, 'अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मजाक में तो यह भी कहा जाता है कि क्रिकेट में BCCI के पास ICC से ज्यादा पावर है.'
aajtak.in