Advertisement

Tokyo Olympics day 5: हॉकी और लवलीना ने दिया जश्न मनाने का मौका, निशानेबाजों ने किया निराश

aajtak.in | टोक्यो | 27 जुलाई 2021, 1:12 PM IST

टोक्यो ओलंपिक-2020 का पांचवां दिन भारत के लिए मिलाजुला रहा. भारतीय निशानेबाजों ने जहां निराश किया तो वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इस ओलंपिक में अपनी दूसरी जीत हासिल की. हॉकी टीम के प्रदर्शन को देखते हुए मेडल की उम्मीद बंधी हुई है. वहीं, महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हरा दिया. लवलीना अंतिम आठ में पहुंच चुकी हैं और मेडल से एक कदम दूर हैं.

Tokyo Olympics 2020

हाइलाइट्स

  • टोक्यो ओलंपिक-2020 का 5वां दिन
  • सौरभ-मनु की जोड़ी शूटिंग में बाहर हुई
  • हॉकी में इंडिया ने स्पेन को 3-0 से हराया
  • बॉक्सिंग में लवलीना बोरगोहेन को मिली जीत
12:41 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कहां मिली जीत और कहां हुई निराशा

बॉक्सिंग: लवलीना बोरगोहेन ने में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को 3-2 से हराया. अंतिम आठ में किया प्रवेश.
हॉकी: पुरुष टीम ने स्पेन को 3-0 से हराया.
शूटिंग: 10 मीटर पिस्टल और राइफल मिक्स्ड टीम को मिली हार.
टेबल टेनिस: शरत कमल चीन के मा लोंग से हारे. तीसरे दौर में बाहर.
बैडमिंटन: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ग्रुप ए के पुरुष डबल्स में तीसरे स्थान पर रहे. क्वार्टर फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए.
 

11:41 AM (4 वर्ष पहले)

कौन हैं लवलीना बोरगोहेन

Posted by :- Devang Gautam

लवलीना बोरगोहेन सिर्फ 24 साल की हैं.  उन्होंने असम के एक छोटे से गांव से ओलंपिक तक का सफर तय किया है. लवलीना बोरगोहेन असम के गोलाघाट जिले में पड़ने वाली सरुपथर विधानसभा के छोटे से गांव बरोमुखिया की रहने वाली हैं. उनके गांव में महज 2 हजार की आबादी है. 

दो बार विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीत चुकीं लवलीना असम की पहली बॉक्सर हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई किया. 1.77 मीटर लंबी लवलीना बोरगोहेन टोक्यो ओलंपिक में 69 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा ले रही हैं. 

Advertisement
11:22 AM (4 वर्ष पहले)

लवलीना ने जगाई मेडल की उम्मीद

Posted by :- Devang Gautam

भारत की बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक में जोरदार शुरुआत की है. उन्होंने राउंड ऑफ 16 (64-69 किग्रा वर्ग) में जर्मनी की एपेट्ज नेदिन को हरा दिया है. लवलीना ने 3-2 से ये मैच जीता. उन्होंने अंतिम आठ में जगह बना ली है. वह मेडल से बस एक जीत दूर हैं.

11:16 AM (4 वर्ष पहले)

राउंड 2 तक लवलीना आगे

Posted by :- Devang Gautam

भारत की लवलीना बोरगोहेन ने जर्मनी की एपेट्ज नेदिन पर बढ़त बना ली है. वह 2-0 से आगे हो गई हैं. लवलीना ने दूसरा राउंड भी 3-2 से जीता. 

11:10 AM (4 वर्ष पहले)

पहला राउंड लवलीना के नाम

Posted by :- Devang Gautam

बॉक्सिंग में भारत का मुकाबला शुरू हो गया है. भारत की लवलीना बोरगोहेन जर्मनी की एपेट्ज नेदिन से भिड़ रही हैं. पहला राउंड लवलीना के नाम रहा. वह 3-2 से जीतीं.

11:02 AM (4 वर्ष पहले)

शुरू होने वाला है लवलीना का मैच

Posted by :- Devang Gautam

महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 में भारत की लवलीना बोरगोहेन का मुकाबला शुरू होने वाला है. वह जर्मनी की एपेट्ज नेदिन से भिड़ेंगी.
 

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

क्वार्टर फाइनल की रेस से भारत बाहर

Posted by :- Devang Gautam

बैडमिंटन में भारत के सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने ब्रिटेन के बेन लेन और सीन वेंडी को हरा दिया है. इस जीत के बावजूद  सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. वे ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहे.  
 

Advertisement
10:46 AM (4 वर्ष पहले)

कुछ देर में बॉक्सिंग का मुकाबला

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में भारत का बॉक्सिंग में मुकाबला शुरू होने वाला है. महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 में भारत की लवलीना बोरगोहेन एपेट्ज नेदिन से भिड़ने उतरेंगी. 
 

10:31 AM (4 वर्ष पहले)

फिर फ्लॉप रहे निशानेबाज

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय निशानेबाज एक बार फिर फ्लॉप रहे है. 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड इवेंट में इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी हार गई है. दिव्यांश-इलावेनिल की जोड़ी 626.5 का स्कोर करते हुए 12वें स्थान पर रही जबकि अंजुम-दीपक की जोड़ी ने 623.8 का स्कोर कर 18वां स्थान हासिल किया. शीर्ष-8 जोड़ी स्टेज 2 में जाती हैं.

10:12 AM (4 वर्ष पहले)

क्या निशानेबाज करेंगे कमाल?

Posted by :- Devang Gautam

इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत नहीं की है. इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार की जोड़ी टॉप 15 में है लेकिन अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी अपना पूरा समय ले रही है. वालारिवन ने पहली सीरीज में 105, दूसरी में 104 और तीसरी में 104.2 अंक हासिल किए. दिव्यांश सिंह पंवार ने पहली सीरीज में 103.6 और दूसरी सीरीज में 104.1 अंक लिए. 

10:08 AM (4 वर्ष पहले)

शूटिंग का मुकाबला जारी

Posted by :- Devang Gautam

इस वक्त 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1 का मुकाबला चल रहा है. भारत की ओर से इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार की जोड़ी मैदान में है. 
 

Advertisement
9:55 AM (4 वर्ष पहले)

शरत कमल 1-4 से हारे

Posted by :- Devang Gautam

टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. दिग्गज खिलाड़ी शरत कमल पुरुष एकल के तीसरे दौरे के मुकाबले में हार गए हैं. चीन के मा लोंग ने उन्हें 4-1 से हराया. ये मुकाबला 46 मिनट चला. कमल सिर्फ दूसरा गेम जीतने में सफल रहे. वह 11-8 से ये गेम जीते. मा लोंग ने पहला, तीसरा, चौथा और पांचवां गेम अपने नाम किया. उन्होंने ये गेम 11-7, 13-11, 11-4 और 11-4 से जीता.

9:45 AM (4 वर्ष पहले)

3-1 से आगे हुए मा लोंग

Posted by :- Devang Gautam

मा लोंग ने शरत कमल पर अच्छी खासी बढ़त बना ली है. वह 3-1 से आगे हो गए हैं. मा लोंग ने चौथे गेम में कमल को 11-4 से मात दी है. 
 

9:38 AM (4 वर्ष पहले)

टीटी में कांटे की लड़ाई

Posted by :- Devang Gautam

टीटी में इस वक्त क्या शानदार मैच चल रहा है. दो दिग्गज आमने-सामने हैं. भारत के शरत कमल का मुकाबला वर्ल्ड चैम्पियन चीन के मा लोंग से हो रहा है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है. लोंग ने तीसरा गेम 13-11 से जीत लिया. इस गेम को जीतने के लिए उनको कड़ा संघर्ष करना पड़ा. लोंग भले दो गेम जीत चुके हैं लेकिन शरत उनपर दबाव बनाए हुए हैं. 
 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

कमल की शानदार वापसी

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे गेम में शरत कमल ने शानदार वापसी की. उन्होंने अपने अनुभव का इस्तेमाल किया है. पहला गेम हारने के बाद कमल दबाव में नहीं आए. दूसरा गेम कांटे का रहा. कमल ने दूसरा गेम 11-8 से जीत लिया है. कमल और लोंग खिलाड़ी एक-एक गेम जीत चुके हैं. 

9:13 AM (4 वर्ष पहले)

शरत कमल पहला गेम हारे

Posted by :- Devang Gautam

पहला गेम शरत कमल हार गए हैं. वह 7-11 से ये गेम हारे. चीनी खिलाड़ी शरथ कमल पर हावी रहे. टेबल टेनिस में भारत की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए 39 वर्षीय दिग्गज शरत कमल का ये मैच जीतना जरूरी है.

Advertisement
9:08 AM (4 वर्ष पहले)

शरत कमल का मैच जारी

Posted by :- Devang Gautam

भारत का टेबल टेनिस में मुकाबला जारी है. शरत कमल का चीन के मा लोंग से मुकाबला हो रहा है. पुरुष एकल में ये तीसरे दौर का मुकाबला है.

8:21 AM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam

कुछ देर में भारत के ये मुकाबले 

टेबल टेनिस: 08:30 बजे: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर 
बैडमिंटन: सुबह 08:30 बजे: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच  
सेलिंग- सुबह 08:35 बजे सेनेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल 
सुबह 08:45 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर 

8:08 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकी में टीम इंडिया की जीत

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी दूसरी जीत दर्ज की है. उसने पूल ए के अपने तीसरे मुकाबले में स्पेन को 3-0 से मात दे दी है. भारत की ओर से दो गोल रुपिंदर पाल सिंह और एक गोल सिमरनजीत सिंह ने किया. टीम इंडिया ने इससे पहले न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी. हालांकि पिछले मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 1-7 से हार का सामना करना पड़ा था. 

7:54 AM (4 वर्ष पहले)

भारत ने दागा तीसरा गोल

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय पुरुष हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने स्पेन पर 3-0 की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से तीसरा गोल पेनल्टी कॉर्नर में आया है. रुपिंदर सिंह ने खेल के 51वें मिनट में ये गोल किया. मैच में उनका ये दूसरा गोल है. 

Advertisement
7:43 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरा क्वार्टर समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा क्वार्टर समाप्त हो गया है. भारत स्पेन से 2-0 से आगे है. तीसरा क्वार्टर खत्म होने के ठीक पहले स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वह गोल करने में नाकाम रही. 

7:34 AM (4 वर्ष पहले)

खत्म होने वाला है तीसरा क्वार्टर

Posted by :- Devang Gautam

तीसरा क्वार्टर खत्म होने में 5 मिनट बाकी है. भारतीय टीम 2-0 से आगे चल रही है. वे स्पेन को गोल करने का कोई मौका नहीं दे रहे हैं. भारतीय टीम पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी तरह से बिखरी हुई थी. मानो ऐसा लग रहा था कि वे बिना किसी रणनीति के उतरे हैं. लेकिन स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम पूरी ताकत से खेल रही है. पेनल्टी कॉर्नर का बचाव कर रही है और इस बार वह ज्यादा आक्रामक हॉकी खेल रही है. 

7:22 AM (4 वर्ष पहले)

दो क्वार्टर के बाद टीम इंडिया आगे

Posted by :- Devang Gautam

दो क्वार्टर के बाद टीम इंडिया ने स्पेन पर 2-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम इस मैच में अच्छा डिफेंड कर रही है. भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने गोल किए हैं. 

6:56 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकीः भारत 2-0 से आगे

Posted by :- Priyank Dwivedi

ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ मजबूती से खेल रही है. भारतीय टीम दो गोल दाग चुकी है और 2-0 से आगे चल रही है. 

Advertisement
6:53 AM (4 वर्ष पहले)

हॉकी में इंडिया ने दागा पहला गोल

Posted by :- Priyank Dwivedi

पुरुष हॉकी के पूल-ए का मुकाबला भारत और स्पेन के बीच शुरू हो गया है. गेम शुरू होने के 14वें मिनट में टीम इंडिया ने पहला गोल दाग दिया. टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही है.

6:51 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरी स्टेज में बाहर हुई मनु-सौरभ की जोड़ी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पहली स्टेज में टॉप पर रहने वाली मनु-सौरभ की जोड़ी दूसरे राउंड में बाहर हो गई है. मनु और सौरभ की जोड़ी 7वें नंबर पर रही. जबकि मेडल राउंड में सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई कर सकती थीं. 

6:36 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे राउंड में पिछड़ी मनु-सौरभ की जोड़ी

Posted by :- Priyank Dwivedi

10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन के दूसरे राउंड में मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पिछड़ गई है. उनकी जोड़ी अभी 7वें नंबर पर है. ऐसे में अगले राउंड में भारतीय टीम का पहुंचना मुश्किल हो गया है, क्योंकि अगले राउंड के लिए सिर्फ 4 टीमें ही क्वालिफाई करेंगी. 

6:23 AM (4 वर्ष पहले)

अब हॉकी की बारी

Posted by :- Priyank Dwivedi

शूटिंग के बाद अब हॉकी की बारी है. पूल-ए में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला स्पेन से है. पूल-ए में मजबूत स्थिति बनाने के लिए भारतीय टीम को स्पेन पर बड़ी जीत हासिल करनी होगी. 

6:20 AM (4 वर्ष पहले)

सेकंड स्टेज में क्या होगा?

Posted by :- Priyank Dwivedi

टॉप-8 टीमें अब क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंच गई है. हर शूटर दो सीरीज में 10 शॉट मार सकेंगे. मतलब एक टीम 4 सीरीज में 40 शॉट शूट कर सकेगी. टॉप-2 टीम गोल्ड मेडल मैच के लिए क्वालिफाई करेगी, जबकि तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाली टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेगी.

Advertisement
6:06 AM (4 वर्ष पहले)

सौरभ-मनु की जोड़ी अगले दौर में

Posted by :- Priyank Dwivedi

सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी क्वालिफिकेशन की दूसरी स्टेज में पहुंच गई है. सौरभ ने 296 और मनु ने 286 स्कोर हासिल किए. हालांकि, अभिषेक और यशस्विनी की जोड़ी बाहर हो गई है. 

6:01 AM (4 वर्ष पहले)

8 टीमें जाएंगी अगले दौर में

Posted by :- Priyank Dwivedi

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड के क्वालिफिकेशन की अगली स्टेज में 8 टीमों को ही मौका मिलेगा. मनु भाकर और सौरभ चौधरी का अगले दौर में जाना लगभग तय है, क्योंकि ये जोड़ी अभी टॉप पर ही है. हालांकि, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल का सफर यहीं खत्म हो सकता है क्योंकि वो अभी 17वें नंबर पर हैं.

5:53 AM (4 वर्ष पहले)

सौरभ-मनु की जोड़ी टॉप पर

Posted by :- Priyank Dwivedi

सौरभ चौधरी और मनु भाकर की जोड़ी अभी टॉप पर चल रही है. मनु भाकर ने दो सीरीज में 181 और सौरभ ने 227 स्कोर हासिल किए हैं. 

5:50 AM (4 वर्ष पहले)

अभिषेक-अश्विनी की खराब शुरुआत

Posted by :- Priyank Dwivedi

अभिषेक वर्मा और यशस्विनी देसवाल की शुरुआत खराब रही. फर्स्ट सीरीज में अभिषेक 92 स्कोर हासिल कर पाए हैं, जबकि यशस्विनी को 95 स्कोर मिले हैं. दोनों की जोड़ी अभी टॉप-15 से भी बाहर चल रही है.

5:38 AM (4 वर्ष पहले)

निगाहें मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पर

Posted by :- Priyank Dwivedi

10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट्स में सभी की निगाहें मनु भाकर-सौरभ चौधरी और यशस्विनी सिंह देसवाल-अभिषेक वर्मा की जोड़ी पर है. अगर इसमें भारतीय टीमें विफल रहती हैं तो टोक्यो ओलंपिक से निशानेबाजी खाली हाथ जाने की आशंका है. दोनों भारतीय मिक्स्ड टीमों ने मंगलवार को पदक जीतने के लिए प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत की. आज निगाहें खासकर मनु भाकर और सौरभ चौधरी की जोड़ी पर है.

Advertisement
4:59 AM (4 वर्ष पहले)

क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

Posted by :- Priyank Dwivedi

निशानेबाजी
- सुबह 05:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)

- सुबह 07:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच

- सुबह  08:07 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच

- सुबह 09:45 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार )

- सुबह 11:45 बजे:10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच

- दोपहर 12:22 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच

हॉकी

- सुबह 06:30 बजे: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल-ए मैच 

टेबल टेनिस

- सुबह 08:30 बजे: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर 

बैडमिंटन

- सुबह 08:30 बजे: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच 

सेलिंग

- सुबह 08:35 बजे सेनेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल 

- सुबह 08:45 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर 

- सुबह 11:20 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर 

मुक्केबाजी

- सुबह 10:57 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16 

4:58 AM (4 वर्ष पहले)

कैसा रहा था चौथा दिन?

Posted by :- Priyank Dwivedi

चौथा दिन भारत के लिए निराशाजनक रहा. भारत के खाते में एक भी मेडल नहीं आ पाया. तलवारबाजी और तीरंदाजी में शुरू में जीत मिली थी. तलवारबाजी में भारत की भवानी देवी ने ट्यूनिशिया की नादिया बेन अजीजी को हराया. हालांकि, वह अगला मुकाबला हार गईं और उनके अभियान का अंत हो गया. वहीं, तीरंदाजी में भारतीय पुरुष टीम ने कजाखिस्तान को 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की, जहां उसका मुकाबला दक्षिण कोरिया से हुआ. कोरियाई टीम ने ये मुकाबला 6-0 से जीत लिया और भारत की पुरुष टीम के सफर का अंत किया. इसके अलावा महिला हॉकी में भी भारतीय टीम जर्मनी से 2-0 से हार गई.