इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, तीन नए चेहरे शामिल

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवन कॉनवे सहित तीन नए चेहरों को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

Advertisement
Devon Conway (Getty) Devon Conway (Getty)

aajtak.in

  • वेलिंग्टन,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST
  • इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी
  • लॉर्ड्स में दो जून और एजबस्टन में 10 जून से टेस्ट मैच

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे डेवन कॉनवे सहित तीन नए चेहरों को जून में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. 29 साल के कॉनवे टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, लेकिन उन्हें पहली बार टेस्ट टीम में जगह दी गई है. ऑलराउंडर रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी टीम में शामिल दो अन्य नए चेहरे हैं.

Advertisement

लॉर्ड्स में दो जून और एजबस्टन में 10 जून से होने वाले टेस्ट मैचों के लिए न्यूजीलैंड ने 20 सदस्यीय टीम का चयन किया है. भारत के खिलाफ साउथेम्पटन में 18 जून से होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम के सदस्यों की संख्या 15 की जाएगी.

21 साल के रवींद्र को न्यूजीलैंड के सबसे उभरते हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज और बाएं हाथ के स्पिनर ने 18 साल की उम्र में वेलिंग्टन की ओर से पदार्पण किया था और प्रथम श्रेणी स्तर पर तीन शतक और दो अर्धशतक जड़ चुके हैं, जिसमें न्यूजीलैंड ए की ओर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी शामिल है.

डफी ने इस साल ईडन पार्क में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करते हुए 33 रन देकर चार विकेट चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

Advertisement

पिछले साल मार्च में दाएं टखने की सर्जरी कराने वाले ऑलराउंडर कॉलिन डिग्रैंडहोम को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें फिटनेस परीक्षण पास करना होगा. तेज गेंदबाज डग ब्रेसवेल को भी फिटनेस परीक्षण पास करना होगा. वह कूल्हे की चोट से उबर रहे हैं. अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर भी पैर की मांसपेशियों के खिंचाव से उबर रहे हैं.

कप्तान केन विलियमसन, ऑलराउंडर मिशेल सेंटनर और तेज गेंदबाज काइल जेमिसन और ट्रेंट बोल्ट पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, लेकिन यह उनकी इंडियन प्रीमियर लीग प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करेगा.

टीम इस प्रकार है-

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवन कॉनवे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वॉटलिंग और विल यंग.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement