IPL 2022: जॉनी बेयरस्टो के रॉकेट थ्रो पर रन-आउट हुए हार्दिक...फिर डेविड मिलर पर फूटा गुस्सा- Video

जॉनी बेयरस्टो के सटीक थ्रो पर गुजरात टाइटन्स (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या रन-आउट हो गए. इसके बाद हार्दिक साथी खिलाड़ी डेविड मिलर से काफी नाराज दिखाई दिए.

Advertisement
Hardik Pandya Hardik Pandya

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:59 AM IST
  • गुजरात ने पंजाब को छह विकेट से दी मात
  • हार्दिक पंड्या ने खेली 27 रनोंं की पारी

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स (GT) का शानदार प्रदर्शन जारी है. शुक्रवार (8 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से मात दी. मुकाबले के दौरान रोमांच अपने चरम पर था. आखिरी ओवर की पहली गेंद हार्दिक पंड्या के रन आउट होने के बाद गुजरात की जीत मुश्किल नजर आ रही थी, लेकिन राहुल तेवतिया के कारनामे ने टीम को जीत दिला दी.

Advertisement

रन-आउट होने पर नाराज हुए हार्दिक

मैच का आखिरी ओवर ओडियन स्मिथ कर रहे थे और डेविड मिलर स्ट्राइक पर थे. मिलर उस ओवर की पहली गेंद पर पूरी तरह बीट हो गए, इसके बावजूद दोनों बल्लेबाजों ने स्ट्राइक बदलने के लिए दौड़ लगाई. इसी बीच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने विकेट पीछे से एक चाबुक थ्रो और हार्दिक पंड क्रीज में नहीं पहुंच पाए.

पवेलियन वापस जाने से पहले हार्दिक पंड्या साथी खिलाड़ी डेविड मिलर से काफी नाराज दिखाई दिए. हालांकि, रन लेने के लिए हार्दिक ने ही कॉल किया था. डेविड मिलर भी हार्दिक पंड्या की इस प्रतिक्रिया से हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

तेवतिया ने पलट कर रख दी बाजी

मुकाबले की बात करें, तो आखिरी दो गेंदों पर गुजरात टाइटन्स को 12 रनों की दरकार थी. ऐसे में राहुल तेवतिया ने ओडियन स्मिथ की गेंदों पर लगातार दो छक्के उड़ाते हुए टीम को यादगार जीत दिला दी. गुजरात की ओर से ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 96 रनोंं की पारी खेली. वहीं साई सुदर्शन ने 35 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 27 रनोंं का योगदान दिया. पंजाब किंग्स की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को चलता किया.

Advertisement

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने नौ विकेट पर 189 रन बनाए थे. लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 27 गेंदों पर 64 रनोंं का योगदान दिया. ओपनर शिखर धवन ने भी 35 एवं जितेश शर्मा ने 23 रनोंं का उपयोगी योगदान दिया. गुजरात टाइटन्स की ओर से राशिद खान ने तीन और दर्शन नालकंडे ने दो सफलताएं हासिल कीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement