IPL: बड़े मैच में धोनी का कमाल, खराब फॉर्म के बीच आलोचकों को जवाब

आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शहंशाह बनकर उभरे. धोनी ने महज छह गेंदों पर 18 रनों की पारी खेलकर टीम को नौंवी बार फाइनल में पहुंचा दिया.

Advertisement
MS Dhoni (@BCCI) MS Dhoni (@BCCI)

aajtak.in

  • दुबई,
  • 11 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST
  • एमएस धोनी छह गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे
  • चेन्नई चौथी बार IPL खिताब जीतने के करीब 

आईपीएल 2021 के पहले क्वालिफायर में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को चार विकेट से हरा दिया. चेन्नई की इस जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 'शहंशाह' बनकर उभरे. धोनी ने महज छह गेंदों पर 18 रनों की पारी खेलकर टीम को नौंवी बार फाइनल में पहुंचा दिया. अब फाइनल में चेन्नई का मुकाबला 15 अक्टूबर को दूसरे क्वालिफायर की विजेता से होगा.

Advertisement

धोनी ने छोटी, लेकिन बेहद अहम पारी खेलकर बता दिया है कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का प्लेयर कहा जाता है. साथ ही, माही ने अपने आलोचकों को भी तगड़ा जवाब दिया है. आईपीएल के इस सीजन धोनी ने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले 14 मैचों में 13.71 की औसत से महज 96 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 95.04 का रहा था, जिसके चलते इस पूर्व भारतीय कप्तान पर सवाल उठाए जा रहे थे. 

धोनी की पारी को देखकर भारतीय कप्तान विराट कोहली सीट से उछल पड़े. कोहली ने धोनी की पारी को लेकर ट्वीट किया, 'और...किंग वापस आ चुका है. अब तक के सबसे महान फिनिशर. आज की पारी ने मुझे एक बार फिर सीट से उछलने पर विवश कर दिया.' 

गायकवाड़-उथप्पा ने रखी नींव

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 172 रन बनाए. पृथ्वी शॉ ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. वहीं ऋषभ पंत ने 51 और शिमरॉन हेटमेयर ने 37 रनों का योगदान दिया. चेन्नई की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. 

Advertisement

जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवरों में छह विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऋतुराज गायकवाड़‌ ने सबसे ज्यादा 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों का योगदान दिया. जहां उथप्पा ने 44 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं ऋतुराज ने 50 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के जड़े. दिल्ली की ओर से टॉम कुरेन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. 

चेन्नई चौथी बार खिताब जीतने के करीब 

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की सबसे सफल टीमों से एक है. चेन्नई ने 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं, 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019 के सीजन में चेन्नई की टीम उपविजेता रही थी. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2010 और 2014 में चैम्पियंस लीग का भी खिताब जीता था.

हालांकि, एमएस धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2020 काफी निराशाजनक रहा था, जहां वह 7वें स्थान पर रही थी. आईपीएल के इतिहास में पहली बार सीएसके प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में चेन्नई फाइनल मुकाबला जीतकर अपने फैंस को यादगार तोहफा देना चाहेगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement