Team India T20 Squad: हार्दिक, सूर्या नहीं हुए फिट तो कौन बनेगा टी20 टीम का कप्तान?

टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के इस टी20 सीरीज से बाहर रहने की पूरी संभावना है.

Advertisement
Team India (@Getty Images) Team India (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

साउथ अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम को अपने घर में मुकाबले खेलने हैं. भारतीय टीम सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत-अफगानिस्तान की टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू हो रही है. वहीं भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जानी है.

Advertisement

अफगानिस्तान के खिलाफ कौन होगा कप्तान?

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा ये सबसे बड़ा सवाल है. कप्तानी के दावेदार हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव इंजर्ड हैं. ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के इस टी20 सीरीज से बाहर रहने की पूरी संभावना है. इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपस्थिति ने चयनकर्ताओं के लिए दुविधा खड़ी कर दी है. चयनकर्ता इस बात को लेकर ऊहापोह की स्थिति में हैं कि टी20 विश्व कप के मद्देनजर आगामी पांच महीनों पर ध्यान केंद्रित किया जाए या भविष्य को देखते हुए युवा खिलाड़ी को कप्तानी के लिए तैयार किया जाए.

क्रिकबज के मुताबिक चयनकर्ताओं के लिए यह आसान फैसला नहीं रहने वाला है. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने बीसीसीआई को बता दिया है कि वे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित-कोहली ने 2022 के विश्व कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. रोहित वापसी करते हैं तो इसका मतलब ये होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया खेलेगी.

Advertisement

वर्ल्ड कप में शानदार रही रोहित की कप्तानी

देखा जाए तो रोहित शर्मा ने पिछले एक साल में अपना नजरिया पूरी तरह से बदल लिया है, खासकर वनडे क्रिकेट में. हालिया क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए. ऐसे में अफगानिस्तान लिए भी उनकी दावदारी मजबूत नजर आ रही है. वैसे भी जब रोहित कोई दावा पेश करते हैं तो उसे नजरअंदाज करना आसान नहीं होता. यदि रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं देना चाहते हैं, तो उन्हें शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर के नाम पर विचार करना होगा.

पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर मैचों में हार्दिक पंड्या ही टीम इंड‍िया ने कप्तानी संभाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम ने कुल 26 मैच खेले हैं. इस दौरान चयनकर्ताओं ने 3 बार कप्तान बदले. टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया, जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर कप्तानी सौंपी गई. फिर एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड कप्तान थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कमान दी गई.

भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम 
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement