IND vs NZ, Washington Sundar: सुंदर-अश्विन ने मिलकर रचा इतिहास... न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के पहले दिन बने ये धांसू रिकॉर्ड

पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 1 विकेट पर 16 रन बनाए. पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने झटके. इसके साथ ही दोनों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Advertisement
भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन. भारतीय स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन.

aajtak.in

  • पुणे,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

IND vs NZ Match Highlights, Washington Sundar: भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (24 अक्टूबर) से पुणे में खेला जा रहा है. पुणे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड टीम पहली पारी में 259 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 16 रन बनाए.

Advertisement

पहले दिन भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर्स का ही बोलबाला रहा. सभी 10 विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और रविचंद्रन अश्विन ने झटके. इसके साथ ही दोनों ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 

यह पहली बार है, जब भारत के लिए किसी टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट राइट-आर्म ऑफ स्पिनर्स ने लिए हैं. पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में शुरुआती 3 विकेट अश्विन ने लिए. इसके बाद बाकी 7 विकेट सुंदर ने अपने नाम किए. इस तरह दोनों ने मिलकर यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड कायम कर दिया.

इस पारी में सुंदर ने 5 बल्लेबाजों को किया बोल्ड

कुलदीप यादव की जगह टीम में जगह बनाने वाले सुंदर ने लगभग ढाई साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की और आते ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. इससे पहले उनके नाम 4 टेस्ट में 6 विकेट थे. अब उन्होंने एक ही पारी में 7 विकेट झटक लिए.

Advertisement

वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर में पहली बार पारी में 5 विकेट झटके हैं. इस पहली पारी में सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से 5 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया. यह भी एक रिकॉर्ड है, जबकि 1 बल्लेबाज को LBW आउट और 1 को कैच आउट किया. सुंदर इसी के साथ पुणे के मैदान पर 7 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. आइए जानते हैं पहली पारी में बने कुछ खास रिकॉर्ड्स...

एक पारी में सबसे ज्यादा क्लीन बोल्ड करने वाले भारतीय गेंदबाज

5 - जसुभाई पटेल Vs ऑस्ट्रेलिया, कानपुर 1959
5 - बापू नादकर्णी Vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रेबोर्न 1960
5 - अनिल कुंबले  Vs दक्षिण अफ्रीका, जोबर्ग 1992
5 - रवींद्र जडेजा Vs ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली 2023
5 - वाशिंगटन सुंदर Vs न्यूजीलैंड, पुणे 2024

न्यूजीलैंड के खिलाफ बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय

8/72 - एस वेंकटराघवन दिल्ली 1965
8/76 - एरापल्ली प्रसन्ना ऑकलैंड 1975
7/59 - आर अश्विन इंदौर 2017
7/59 - वाशिंगटन सुंदर पुणे 2024

भारत में टेस्ट के पहले दिन 10 विकेट लेने वाले स्पिनर

भारत Vs न्यूजीलैंड, पुणे 2024
भारत Vs इंग्लैंड, धर्मशाला 2024
भारत Vs इंग्लैंड, चेन्नई 1973
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 1964
भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता 1956
इंग्लैंड Vs भारत, कानपुर 1952

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement