इस दिग्गज ने की मांग- ICC टीम इंडिया को 2-1 से घोषित करे विजेता

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला टेस्ट मैच कोरोना के खौफ के कारण रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया ने फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था. सीरीज का विजेता कौन है और अगर आखिरी टेस्ट मैच खेला जाता है तो कब होगा, ये अब तक साफ नहीं है. 

Advertisement
Virat Kohli (Photo-Getty Images) Virat Kohli (Photo-Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST
  • टेस्ट रद्द होने का दोष आईपीएल को देना गलत: वीवीएस लक्ष्मण
  • बीसीसीआई और ईसीबी का फैसला पूरी तरह से सही था: लक्ष्मण

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जाने वाला टेस्ट मैच कोरोना के खौफ के कारण रद्द कर दिया गया. टीम इंडिया ने फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीरीज के आखिरी टेस्ट में मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था. सीरीज का विजेता कौन है और अगर आखिरी टेस्ट मैच खेला जाता है तो कब होगा, ये अब तक साफ नहीं है. 

Advertisement

इस बीच, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने पांचवें मैच के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. लक्ष्मण का कहना है कि मैनचेस्टर टेस्ट के लिए रद्द होने का दोष आईपीएल को देना गलत है.  

लक्ष्मण ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में कहा, 'ये अचानक हुआ, इतनी रोमांचक सीरीज का ऐसा अंत काफी निराशाजनक था. इसके लिए खिलाड़ियों या खेल पर आरोप लगाना गलत है. महामारी के डेढ़ साल बाद भी दुनिया पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. कई लोगों के लिए भारतीय टीम को विलेन की तरह देखना बेहद आसान होगा, लेकिन मैं आईपीएल के अनुभव से कह सकता हूं कि अगर खिलाड़ियों के करीब रहने वाला कोई भी सदस्य कोविड पॉजिटिव होता है तो ये डरावना होता है.' 

लक्ष्मण ने आगे कहा कि पांचवें टेस्ट को रद्द करने का बीसीसीआई और ईसीबी का फैसला पूरी तरह से सही था. उन्होंने आगे कहा कि आईसीसी को भारत को 2-1 से सीरीज का विजेता घोषित कर देना चाहिए. 

Advertisement

लक्ष्मण ने कहा कि ऐसी​ स्थिति में मैदान पर उतरना सही नहीं है. इससे मैदान में मौजूद दूसरों को खतरे में डालने का संभावित जोखिम है. इस तरह के हालात में मुझे लगता है कि टेस्ट को रद्द करना सही फैसला था.

पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आईसीसी स्थिति को देखते हुए भारत को 2-1 से सीरीज विजेता घोषित करेगी, खासकर जबकि बीसीसीआई ने अगले साल इंग्लैंड के दौरे पर एक टेस्ट खेलने की पेशकश की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement