भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 में भले ही टीम इंडिया हार गई हो, लेकिन इस मुकाबले ने काफी सुर्खियां बटोरीं. खिलाड़ियों का सामान नहीं पहुंचने की वजह से मैच पहले ही तीन घंटे देरी से शुरू हुआ, उसके बाद मैच में एक नज़ारा ऐसा भी आया जहां फैन्स हक्के-बक्के रह गए. क्योंकि एक ही प्लेयर के नाम की जर्सी तीन खिलाड़ी पहनकर मैदान पर उतरे हुए थे.
दरअसल, ये तब हुआ जब सूर्यकुमार यादव, आवेश खान और खुद अर्शदीप सिंह मैदान पर अर्शदीप सिंह के नाम की ही जर्सी पहनकर खेल रहे थे. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की, जब ओपनिंग पर रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव आए तब वह अर्शदीप सिंह की ही जर्सी पहने हुए थे.
इसके अलावा जब टीम इंडिया की बॉलिंग का वक्त आया, तब आवेश खान भी अर्शदीप सिंह की जर्सी पहनकर खेल रहे थे. और खुद अर्शदीप सिंह तो अपनी जर्सी पहने ही हुए थे. मैदान पर एक साथ अर्शदीप के नाम की तीन जर्सी देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज़ हो गए.
सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई मीम्स भी वायरल हुए, जहां फैन्स ने अलग-अलग रिएक्शन दिया. एक यूज़र ने लिखा कि पहले मुझे लगा कि अर्शदीप सिंह ओपनिंग करने क्यों आ गया, फिर देखा कि वो तो सूर्यकुमार यादव है.
बता दें कि दूसरे टी-20 मैच से पहले खिलाड़ियों के सामान को लेकर काफी कन्फ्यूजन हो गया था. सेंट किट्स में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का सामान नहीं आया था, जिसकी वजह से मैच तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ. ऐसे में माना जा सकता है कि जर्सी की कमी की वजह ऐसा खिलाड़ियों ने किया हो.
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 138 का स्कोर बनाया था, जवाब में वेस्टइंडीज़ ने आखिरी ओवर में जाकर जीत हासिल की. पांच मैच की टी-20 सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर चल रही है.
aajtak.in