ICC World cup 2023 Final: 2500 रन, 85 विकेट... टीम इंडिया के टॉप 5 बॉलर्स-बैटर्स का रिकॉर्ड डराएगा ऑस्ट्रेल‍िया को

Team India World cup 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 10 में से 10 मैच जीत चुकी है. अब वह 19 नवंबर को ऑस्ट्रेल‍िया से फाइनल खेलने उतरेगी. इस दौरान हमने टीम इंडिया के चोटी के पांच बल्लेबाज और पांच गेंदबाजों के आंकड़ों को देखा. इसमें सामने आया कि टॉप 5 बल्लेबाज वर्ल्ड कप में 2500 से ज्यादा रन और टॉप 5 बॉलर 85 विकेट झटक चुके हैं.

Advertisement
टीम इंडिया के ये 5 गेंदबाज अब तक वर्ल्ड कप में कुल 85 विकेट ले चुके हैं (Getty) टीम इंडिया के ये 5 गेंदबाज अब तक वर्ल्ड कप में कुल 85 विकेट ले चुके हैं (Getty)

Krishan Kumar

  • नई दिल्ली ,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

Most runs, wickets in ICC World cup 2023 by Indian: टीम इंडिया ने 8 अक्टूबर 2023 को वर्ल्ड कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ख‍िलाफ खेला था, इसके बाद लगातार उसने वर्ल्ड कप में एक के बाद एक जीत दर्ज की. अब तक टीम इंड‍िया वर्ल्ड कप में कुल 10 मैच जीत चुकी है. अब रोह‍ित शर्मा एंड कंपनी की न‍िगाहें 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मुकाबला जीतने पर होगी. जहां उसका मुकाबला 5 बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन ऑस्ट्रेल‍िया से होगा. 

Advertisement

फ‍िलहाल इस महामुकाबले से पहले हमने टीम इंडिया के पांच टॉप बॉलर्स और पांच टॉप बैटर्स के आंकड़ों को देखा. इसमें सामने आया कि हमारे बैटर्स अब तक 2523 रन बना चुके हैं. वहीं टॉप पांच गेंदबाज 85 विकेट झटक चुके हैं. ऐसे में 5 बार की वर्ल्ड चैम्प‍ियन ऑस्ट्रेल‍िया भी भारत से फाइनल के महामुकाबले से पहले जरूर इन ख‍िलाड़ियों का तोड़ निकालने के ल‍िए रणनीत‍ि बनाएगी. कंगारू टीम को भारतीय ख‍िलाड़‍ियों का ये वर्ल्ड कप र‍िकॉर्ड डराएगा भी जरूर. वैसे खास बात यह है कि इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया एक या दो ख‍िलाड़‍ियों पर आश्र‍ित नहीं रही है. हर मैच से सामूह‍िक तौर पर मैच व‍िनर्स न‍िकले हैं. 

वैसे टीम इंडिया की ओर से इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी विराट कोहली हैं. उन्होंने 15 नवंबर को 80 रन बनाते ही सच‍िन तेंदुलकर के एक वर्ल्ड कप सीजन में बनाए गए रिकॉर्ड को पछाड़ दिया. सच‍िन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रनों की कीर्त‍िमान स्थाप‍ित किया था. कोहली के नाम वर्ल्ड कप में 700+ रन हैं. 

Advertisement

वहीं, मोहम्मद शमी भी किसी एक वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (23*) लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. वह वर्ल्ड कप में भी ओवरऑल सबसे ज्यादा विकेट (54*) लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी हैं. शमी और कोहली दोनों के पास अभी इस रिकॉर्ड को और भी सुधारने का मौका है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल अब तक इस वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 2,523 रन बना चुके हैं. वहीं मोहम्मद शमी के नेतृत्व में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद स‍िराज ने 85 विकेट लिए हैं.

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की स्पेशल कवरेज 

न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ 15 नवंबर को अपना 50वां वनडे शतक जड़ने के बाद व‍िराट कोहली (Getty)

टीम इंडिया के टॉप 5 बल्लेबाजों का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन  

विराट कोहली का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 


कुल मैच 10 
कुल रन 711
एवरेज 101.57
स्ट्राइक रेट 90.68        
शतक 3 
अर्धशतक 5     

रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप में स्ट्राइक रेट 124 के पार है (Getty)

रोहित शर्मा का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10    
कुल रन 550 
एवरेज 55.00    
स्ट्राइक रेट 124.15    
शतक 1 
अर्धशतक 3 

श्रेयस इस वर्ल्ड कप में अब तक 2 शतक जड़ चुके हैं (Getty)

श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10    
कुल रन 526 
एवरेज 75.14    
स्ट्राइक रेट 113.11    
शतक 2  
अर्धशतक 3 

Advertisement
केएल राहुल, रोहित‍ शर्मा और व‍िराट कोहली के साथ (Getty)

केएल राहुल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10    
कुल रन 386 
एवरेज 77.20    
स्ट्राइक रेट 98.72    
शतक 1   
अर्धशतक 1  

शुभमन गिल का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 8     
कुल रन 350
एवरेज 50.00    
स्ट्राइक रेट 108.02    
शतक 0 
अर्धशतक 4 

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के टॉप 5 बॉलर्स का प्रदर्शन भी बेहद धमाकेदार रहा है. आइए नजर डालते हैं उनके प्रदर्शन पर... 

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद स‍िराज की त‍िकड़ी को भारत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी अटैक बताया जा रहा है (Getty)

मोहम्मद शमी का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 6 
कुल विकेट 23 
सर्वश्रेष्ठ 7/57
इकोनॉमी 5.01

जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10
कुल विकेट 18 
सर्वश्रेष्ठ  4/39
इकोनॉमी 3.98    

जडेजा और कुलदीप ने म‍िलकर वर्ल्ड कप में 31 व‍िकेट ल‍िए हैं (Getty) 


रवींद्र जडेजा का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10 
कुल विकेट 16 
सर्वश्रेष्ठ 5/33
इकोनॉमी 4.25

कुलदीप यादव का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन
 

कुल मैच 10 
कुल विकेट 15    
सर्वश्रेष्ठ 2/7    
इकोनॉमी 4.32    

मोहम्मद स‍िराज का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन 

कुल मैच 10    
कुल व‍िकेट 13     
सर्वश्रेष्ठ 3/16    
इकोनॉमी 5.61    

Advertisement

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 का सफर 

पहला मैच (8 अक्टूबर): भारत ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराया. 
दूसरा मैच (11 अक्टूबर): भारत ने दिल्ली में अफगानिस्तान को आठ विकेट से हराया.
तीसरा मैच (14 अक्टूबर): भारत ने अहमदाबाद में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. 
चौथा मैच (19 अक्टूबर) : भारत ने पुणे में बांग्लादेश को सात विकेट से हराया. 
पांचवां मैच (22 अक्टूबर : भारत ने धर्मशाला में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. 
छठा मैच (29 अक्टूबर): भारत ने लखनऊ में इंग्लैंड को 100 रनों से हराया. 
सातवां मैच (2 नवंबर) : भारत ने मुंबई में श्रीलंका को 302 रनों से हराया. 
आठवां मैच (5 नवंबर) : भारत ने कोलकाता में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया. 
नौवां मैच (12 नवंबर) : भारत ने बेंगलुरु में नीदरलैंड को 160 रनों से हराया. 
दसवां मैच (15 नवंबर: सेमीफाइनल 1): भारत ने मुंबई में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया. 
11वां मैच (19 नवंबर: फाइनल): अहमदाबाद में होगा 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement