Sri Lanka Team India Tour: भारत दौरे के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान, ये स्टार प्लेयर बना उपकप्तान

श्रीलंका ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका ने दोनों सीरीज के लिए 20 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की है. टी-20 टीम में वानिंदु हसारंगा को उप-कप्तान बनाया गया है.

Advertisement
भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान भारत दौरे के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी से शुरू हो रहा है. टीम इंडिया ने टी-20 और वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है और अब श्रीलंका ने भी टीम जारी कर दी है. श्रीलंका द्वारा वनडे और टी-20 सीरीज के लिए कुल 20 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया गया है. श्रीलंकाई टीम को भारत के खिलाफ 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के लिए वानिंदु हसारंगा को उप-कप्तान बनाया है.

भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम:
दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निशांका, अविश्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमे, कुशल मेंडिस (वनडे सीरीज के लिए उप-कप्तान), भानुका राजपक्षे (सिर्फ टी-20 टीम में), चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, वानिंदु हसारंगा (टी-20 सीरीज के लिए उप-कप्तान), आशेन बांद्रा, महीष तिक्षाणा, जेफरी वेंडरसे (सिर्फ वनडे टीम में), चमिका करुणारत्ने, दिलशान मधुशंका, कसुन रजिथा, नुवांदु फर्नांडो (वनडे सीरीज के लिए), दुनिथ वेल्लागे, प्रमोद मुधशन, लाहिरु कुमारा, नुवान तुशारा (टी-20 टीम के लिए)

Advertisement


टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी और मुकेश कुमार.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह.

श्रीलंका का भारत दौरा- 
•    पहला टी-20: 3 जनवरी, मुंबई
•    दूसरा टी-20: 5 जनवरी, पुणे
•    तीसरा टी-20: 7 जनवरी, राजकोट

•    पहला वनडे: 10 जनवरी, गुवाहाटी
•    दूसरा वनडे: 12 जनवरी, कोलकाता
•    तीसरा वनडे: 15 जनवरी, तिरुवनन्तपुरम

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement