Shahid Afridi: शाहिद आफरीदी पड़े मुश्किल में, लाहौर से जा रहे थे कराची और फिर...

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी आतिशी पारी के दम पर कई बार पाकिस्तान को अकेले ही मैच जिताया है...

Advertisement
Shahid Afridi with PAK Police (Twitter) Shahid Afridi with PAK Police (Twitter)

aajtak.in

  • लाहौर,
  • 28 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST
  • शाहिद आफरीदी को कानून तोड़ने पर पुलिस ने पकड़ा
  • समझाइश और जुर्माना लगाकर आफरीदी को छोड़ा

Shahid Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी एक बड़ी मुश्किल में फंस गए थे. हालांकि किस्मत अच्छी रही कि वह इस मुसीबत से जल्द निकल भी गए. दरअसल, कानून तोड़ने के जुर्म में शाहिद आफरीदी को पुलिस ने पकड़ लिया था.

यह मामला तब का है, जब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी लाहौर से कराची जा रहे थे. इसी दौरान वह नेशनल हाइवे पर काफी तेज गति से कार चला रहे थे. बस फिर क्या था, वह पुलिस की नजरों में आए और उन्हें पकड़ लिया गया.

Advertisement

पुलिस ने जुर्माना लगाकर और समझाइश देकर छोड़ा

पुलिस ने कुछ नरमी दिखाई और शाहिद आफरीदी को समझाइश देते हुए उन्हें जुर्माना लगाकर छोड़ दिया. पाकिस्तान पुलिस ने आफरीदी पर 1500 रुपये का जुर्माना लगाया. पुलिस की कार्रवाई से आफरीदी नाराज नहीं, बल्कि खुश हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन पर आम आदमी की तरह कार्रवाई करके मिशाल पेश की है. इसके लिए आफरीदी ने पुलिस अधिकारियों को बधाई भी दी.

आफरीदी ने हाइवे पर स्पीड बढ़ाने की अपील की

इतना ही नहीं, आफरीदी ने पुलिसकर्मियों के साथ फोटो भी खिंचवाई. यही फोटो सबसे पहले एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने शेयर किया. इस पर आफरीदी ने रिट्वीट करते हुए पुलिसकर्मियों की तारीफ करते हुए उन्हें काफी प्रोफेशनल यानी ईमानदार बताया. साथ ही प्रशासन से एक मांग भी की. आफरीदी ने कहा- हमारे पास इतना शानदार नेशनल हाइवे है. यहां स्पीड कम से कम 120kph की स्पीड होनी चाहिए!

Advertisement

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे प्लेयर हैं शाहिद

शाहिद आफरीदी अपने आक्रामक खेल के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपनी आतिशी पारी के दम पर कई बार पाकिस्तान को अकेले ही मैच जिताया है. आफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में 476 छक्के लगाए हैं. वह सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में क्रिस गेल (553) के बाद दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए हैं. जबकि उन्होंने 398 वनडे मैचों में 8064 रन बनाए और 395 विकेट झटके हैं. पूर्व स्टार ऑलराउंडर रहे शाहिद आफरीदी ने 99 टी20 मैच खेले, जिसमें 1416 रन बनाए और 98 विकेट हासिल किए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement