रोहित शर्मा रांची में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को जब 95 रनों पर खेल रहे थे, तब बादल छाए हुए थे और हल्की बारिश हो रही थी. रोहित ने तभी आसमान की तरफ देखते हुए कहा 'अभी नहीं'. रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रोहित ने इसके बाद छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया.
खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया. रोहित 117 रनों पर नाबाद हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने दिन का अंत तीन विकेट के नुकसान पर 224 रनों के साथ किया.
IND vs SA: धोनी के घर में हिटमैन रोहित ने की छक्कों की बारिश, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
यह रोहित का इस सीरीज में तीसरा और कुल छठा शतक है. उन्होंने डेन पिट की गेंद पर छक्का मार अपना शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने जब 'अभी नहीं' कहा, तब हल्की बारिश हो रही थी और ग्राउंड्समैन कवर्स लेकर तैयार थे.
इस मैच में रोहित एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने अब तक इस सीरीज में 17 छक्के मारे हैं और शिमरॉन हेटमेयर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2018-19 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 15 छक्के मारे थे.