भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वर्ल्डकप की तैयारियों में जुटी हुई है. महिला क्रिकेट टीम की सीनियर खिलाड़ी झूलन गोस्वामी भी वर्ल्डकप के मिशन में लगी हुई हैं, लेकिन इस बीच उनके सफर पर एक फिल्म आ रही है. ‘चकड़ा एक्सप्रेस’ जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी, जिसका ट्रेलर आ गया है. लेकिन इस ट्रेलर को रिलीज़ करते वक्त एक चूक हो गई.
ट्रेलर में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ही झूलन गोस्वामी के अवतार में दिख रही हैं. लेकिन ट्विटर पर जब ये ट्रेलर रिलीज़ किया गया, तब उसमें झूलन गोस्वामी के ट्विटर हैंडल को टैग नहीं किया गया. इसपर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आपत्ति जाहिर कर दी.
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर नेटफ्लिक्स, झूलन गोस्वामी का ट्विटर हैंडल @JhulanG10 है. उन्हें टैग करने के लिए आप पूरी तरह फ्री हैं, आखिरकार फिल्म उन्हीं पर आधारित लग रही है.
गौरतलब है कि झूलन गोस्वामी का नाम भारतीय महिला क्रिकेट की लीजेंड्स में आता है, ऐसे में उनकी कहानी अब पर्दे पर आ रही है. अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म में झूलन के किरदार को निभाती नज़र आ रही हैं.
अगर झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 192 वनडे मैच में 240 विकेट लिए हैं, जबकि 12 टेस्ट मैच में 44 विकेट भी उनके नाम पर हैं. झूलन गोस्वामी के नाम 56 टी-20 इंटरनेशनल विकेट भी हैं.
aajtak.in