आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नॉमिनेट हुईं स्टार क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स, बेन स्टोक्स और सिकंदर रजा की भी एंट्री

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. टीम के इस शानदार प्रदर्शन में बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की अहम भूमिका रही थी. जेमिमा पांच मैचों में 146 रन बनाकर उन खेलों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर रही थीं. 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए महिला वर्ग में जेमिमा के अलावा बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement
जेमिमा रोड्रिग्स जेमिमा रोड्रिग्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST

भारत की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने अगस्त महीने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए नामित किया गया है. जेमिमा ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बल्ले से शानदार खेल दिखाया था. महिला वर्ग में जेमिमा के अलावा आस्ट्रेलिया की बेथ मूनी और ताहिला मैकग्रा को भी नॉमिनेट किया गया है.

जेमिमा रोड्रिग्स ने भारत को बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. वह पांच मैच में 146 रन बनाकर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में पांचवें स्थान पर थी. उन्होंने बारबडोस के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से 46 गेंद में नाबाद 56 रन बनाए थे.

Advertisement

दूसरी तरफ बेथ मूनी राष्ट्रमंडल खेलों की सबसे सफल बल्लेबाज रहीं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के अंतिम ग्रुप-ए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 49 गेंद में 70 रन बनाए और फिर सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 गेंद में 36 रन की पारी खेली. ताहिला मैक्ग्रा ने अपने आलराउंड प्रदर्शन से प्रभावित किया. वह पांच मैच में आठ विकेट के साथ टूर्नामेंट की संयुक्त रूप से दूसरी सबसे सफल गेंदबाज रहीं.

पुरुष वर्ग में ये प्लेयर्स हुए नॉमिनेट

आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को नामित किया गया है. रजा ने बांग्लादेश और भारत के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में तीन मौकों पर सौ रन का आंकड़ा पार किया. बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के अलावा विकेट्स भी चटकाए थे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को दी थी मात

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 9 रनों से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 161 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में भारतीय टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ही आउट हो गई. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 65 रनों की कप्तानी पारी खेली थी लेकिन उनका ऐन मौके पर आउट होना टीम को भारी पड़ गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement