Jay Shah on New NCA: हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हुआ है. इस बार भारत की ओर से 117 एथलीट्स के दल ने भाग लिया था, जिसमें से देश को सिर्फ 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल ही मिले. मगर अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक बड़ा ऐलान किया है.
उन्होंने बताया है कि जल्द ही नई नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बनकर तैयार होगी, जिसमें क्रिकेटर्स के साथ-साथ जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा समेत बाकी एथलीट्स भी प्रैक्टिस कर सकेंगे. उन्हें आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
नई NCA का उद्घाटन अगले महीने होगा
जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई हमेशा भारतीय एथलीट के सपोर्ट के लिए आगे रहती है. BCCI सचिव ने टीओआई से कहा, 'हम इसे नीरज चोपड़ा जैसे ओलिंपिक खिलाड़ियों के लिए भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं.'
बता दें कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) बेंगलुरु में स्थित है. नई एनसीए भी इसी शहर में लगभग बनकर तैयार होने वाली है. अगले महीने इसका उद्घाटन होगा. हाई परफॉरमेंस सेंटर बीसीसीआई के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक रहा है.
हाल ही में जय शाह ने नीरज चोपड़ा से मुलाकात की थी. तब बीसीसीआई सचिव ने डबल ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज से कहा था कि गैर क्रिकेटर्स के लिए भी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. अब जय शाह ने अपना यह वादा पूरा किया है और एथलीट्स के लिए जल्द नई NCA खोलने वाले हैं. इसमें क्रिकेटर्स के लिए आधुनिक सुविधाएं हैं.
क्या खासियत है इस नई NCA में?
इस सुविधा में तीन मैदान और 100 पिचें होंगी, जिनमें 45 इनडोर टर्फ शामिल हैं. इसकी खासियत ये है कि इसमें सभी प्रकार की पिचें हैं, जैसे ब्रिस्बेन के गाबा, डरबन के किंग्समीड या जो दुनिया के किसी भी अन्य स्टेडियम में देखी जाती हैं. भारतीय टीम विदेश दौरे पर जाने से पहले उन पिचों पर प्रैक्टिस कर सकती है.
जय शाह ने कहा कि हमें जो भी मिला, हम उसका सबसे अच्छा उपयोग करना चाहते थे. बीसीसीआई सचिव ने कहा, 'मैंने अक्टूबर 2019 में कार्यभार संभाला था, तब कोरोना के कारण IPL कराने में ही ज्यादा समय चला गया. ऑफिस 2 साल बंद रहा. जब हमें दूसरा कार्यकाल (2022 में) मिला, तो हमने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला किया. हमें खुशी है कि इस प्रोजेक्ट की नींव मेरे पहले कार्यकाल में रखी गई.'
aajtak.in