तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट टीम इंडिया के सिरदर्द बनी हुई है. जसप्रीत बुमराह कब मैदान पर लौटेंगे ये सही-सही बता पाना अभी मुश्किल दिख रहा है. पीठ की इंजरी से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह ने अपना आखिरी मैच पिछले साल 25 सितंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. उसके बाद से उनके एक्शन में लौटने का इंतजार सभी को है.
ताजातरीन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के अभी छह महीनों तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की पूरी संभावना है. इसका मतलब ये हुआ कि जसप्रीत बुमराह इंडियन प्रीमियर लीग, वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (भारत के क्वालिफाई करने पर) के साथ ही एशिया कप को भी मिस कर सकते हैं.
क्लिक करें- PM मोदी-अल्बनीज की केमिस्ट्री, ख्वाजा का शतक... एक्शन पैक रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन
जसप्रीत बुमराह की न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में सर्जरी हुई है. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक बुमराह की सर्जरी डॉक्टर रोवेन शाउटेन ने की जो कूल्हे के प्रत्यारोपण आपरेशन और रीढ की हड्डी से जुड़े मसलों के विशेषज्ञ हैं. सूत्रों ने बताया कि बुमराह छह महीने तक खेल से दूर रहेंगे यानी एशिया कप भी नहीं खेल पाएंगे. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वब अक्तूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में ही वापसी करेंगे.
बुमराह का फिट होना इसलिए है जरूरी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए जसप्रीत बुमराह का फिट होना टीम इंडिया के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बुमराह अगर विश्व कप के लिए फिट हो जाते हैं तो यह टीम इंडिया के लिए बूस्टर डोज से कम नहीं होगा क्योंकि वह नई गेंद के साथ ही पुरानी गेंद से भी धमाल मचा सकते हैं. बुमराह की यॉर्कर को खेल पाना काफी मुश्किल होता है और वह बल्लेबाजों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं. भारतीय फैन्स दुआ कर रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह समय पर फिट होकर मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर विश्व कप में पेस अटैक की अगुवाई करें.
श्रीलंका सीरीज के लिए मिली जगह लेकिन...
बैक इंजरी के चलते बुमराह को पिछले साल एशिया कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. हालांकि टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए वह भारतीय टीम में लौट आए. इस दौरान बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भाग लिया, लेकिन बुमराह पीठ की चोट फिर से उभर आई और उन्हें टी20 विश्व कप से बाहर होना पडा. इस साल की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह खेलने के फिट नहीं हो पाए.
जसप्रीत बुमराह का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड
29 साल के जसप्रीत बुमराह ने अबतक भारत के लिए 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. बुमराह के नाम पर वनडे इंटरनेशनल मैचों में 24.30 के एवरेज से 121 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर छह विकेट रहा है. टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो बुमराह ने 20.22 की औसत से 70 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर छह विकेट रहा है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने 21.99 की औसत से 128 विकेट निकाले हैं.
aajtak.in