Ishan Kishan in Team India: ईशान किशन का भारतीय टीम से पत्ता साफ? अब वर्ल्ड कप खेलना भी मुश्किल

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन करीब 2 महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. बीसीसीआई और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को अब तक ईशान के अगले प्लान के बारे में पता नहीं है. ईशान ने JCA को भी सूचित नहीं किया है कि वो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे या नहीं. ऐसे में अगले टी20 वर्ल्ड कप से ईशान की छुट्टी हो सकती है...

Advertisement
भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन. भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

Ishan Kishan in Team India: स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. ईशान ने नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे से खुद ही नाम वापस ले लिया था. तभी से ईशान टीम से बाहर चल रहे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भी उनका नाम नहीं है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने ईशान को लेकर अपडेट दिया था.

Advertisement

ईशान ने खुद बीसीसीआई से मांगा था ब्रेक

द्रविड़ ने कहा था कि ईशान ने खुद ही टीम से नाम वापस लेते हुए ब्रेक लेने की रिक्वेस्ट की थी. कोच ने बताया था कि ईशान घरेलू क्रिकेट में अपना प्रदर्शन सुधारकर वापसी करना चाहते हैं. हालांकि द्रविड़ के इस बयान को देखें तो ईशान घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आ रहे हैं.

इस समय रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें झारखंड के लिए खेलने वाले ईशान टीम में नजर नहीं आ रहे हैं. बीसीसीआई और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JCA) को अब तक ईशान के अगले प्लान के बारे में पता नहीं है. ईशान ने JCA को भी सूचित नहीं किया है कि वो घरेलू क्रिकेट खेलेंगे या नहीं.

वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं ईशान

इसी बीच टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि यदि ईशान के साथ ऐसा ही चलता रहा तो उनका टी20 वर्ल्ड कप में खेलना भी मुश्किल हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान के प्लान के बारे में बीसीसीआई अंधेरे में है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के सेलेक्शन में भी ईशान के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से पहले ईशान का भारतीय टीम में खेलना मुश्किल है. साथ ही इस साल जून में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. इससे पहले भारतीय टीम को अब वनडे या टी20 की सीरीज नहीं खेलना है. ईशान घरेलू क्रिकेट में भी नजर नहीं आ रहे हैं.

झारखंड एसोसिएशन को भी कुछ पता नहीं

झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन को भी ईशान के प्लान के बारे में कुछ पता नहीं है. ऐसे में रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू क्रिकेट से ईशान की यह दूरी अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी को ठीक नहीं लग रही है. ऐसे में ईशान का टी20 वर्ल्ड कप से पत्ता साफ हो सकता है.

साथ ही ईशान ने बीसीसीआई को भी अपने प्लान के बारे में नहीं बताकर अपने लिए मुश्किलें खड़ी कर ली हैं. उनकी भारतीय टीम में वापसी भी मुश्किल हो सकती है. ईशान की गैरमौजूदगी में सेलेक्शन कमेटी वर्ल्ड कप के लिए बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और जितेश शर्मा को चुन सकती है. 

ईशान किशन को लंबे ब्रेक की जरूरत है

हालांकि इसी बीच यह भी खबर है कि बीसीसीआई में किशन के मामले को सावधानी और सहानुभूति के साथ देखने पर विचार बन रहा है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इन सबके पीछे ईशान किशन को मानसिक थकान है.

Advertisement

ईशान की इस स्थिति को जानने वाले किसी व्यक्ति के हवाले से टेलीग्राफ इंडिया ने लिखा, 'यह बहुत ही नाजुक स्थिति है. शायद उन्हें लंबे ब्रेक की जरूरत है. ऐसे में सभी को उसका सपोर्ट करने की जरूरत है, साथ ही उसे ऐसी स्थिति से निपटने की आजादी देनी चाहिए.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement