SA vs Ind 1st T20I Update: बारिश बनी विलेन... बगैर टॉस के ही रद्द हुआ भारत-साउथ अफ्रीका का पहला मैच

SA vs Ind 1st T20I LIVE Update: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को डरबन में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण नहीं हो सका. इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं.

Advertisement
एडेन मार्करम और सूर्यकुमार यादव. (@ProteasMenCSA) एडेन मार्करम और सूर्यकुमार यादव. (@ProteasMenCSA)

aajtak.in

  • डरबन,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

SA vs Ind 1st T20I Update: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच सबसे पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला रविवार (10 दिसंबर) को डरबन में खेला जाना था. मगर उससे पहले डरबन में बारिश शुरू हो गई, जो फिर रुकी ही नहीं. इस कारण यह मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द कर दिया गया.

Advertisement

बता दें कि इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कप्तानी संभाली थी. इस सीरीज में भारतीय टीम को 4-1 से दमदार जीत भी दिलाई थी.

डरबन में है भारतीय टीम का तगड़ा रिकॉर्ड

डरबन के किंग्समीड में भारतीय टीम ने अब तक (मौजूदा रद्द हुए मैच से पहले) 5 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत हासिल हुई है और एक मैच टाई रहा था.

भारत का इस मैदान पर एक टी20 मुकाबला बेनतीजा भी रहा. मौजूदा मुकाबले से पहले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच इस मैदान पर सिर्फ एक मैच (2007 टी20 वर्ल्ड कप) खेला गया, जिसमें 'मेन इन ब्लू' ने 37 रनों से जीत हासिल की थी. 

Advertisement

भारत Vs साउथ अफ्रीका टी20 में हेड-टु-हेड

कुल मैच: 25
भारत जीता: 13
अफ्रीका जीता: 10
बेनतीजा: 2

साउथ अफ्रीका में भारत का टी20 रिकॉर्ड

कुल मैच: 14
भारत जीता: 8
भारत हारा: 3
बेनतीजा: 2
टाई: 1

लुंगी एनग‍िडी हुए पूरी सीरीज से बाहर

इस मैच से पहले अफ्रीकी टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई. उनके स्टार तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी बाएं टखने में मोच के कारण भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए. वो टीम इंडिया के ख‍िलाफ आगे खेलेंगे या नही, इस पर फैसला महीने के अंत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किया जाएगा.

लुंगी की जगह ब्यूरन हेंड्रिक्स को टीम में शामिल किया गया है. 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हेंड्रिक्स ने साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अपना पिछला मैच 2021 में टी20 फॉर्मेट में ही खेला था, उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल में 25 विकेट लिए हैं. उनके नाम 8 वनडे में 6 और 1 टेस्ट में 6 व‍िकेट हैं.

इस टी20 सीरीज में भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड:

भारतीय टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीटजके, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी (पहला और दूसरा टी20), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन (पहला और दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स और लिजाद विलियमस. 

Advertisement

साउथ अफ्रीका टीम: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement