India vs New Zealand Semi Final: धोनी का, 2019 का, मैनचेस्टर का, सबका बदला लेगा हमारा रोहित, दिवाली के बाद दुश्मन होगा धुआं-धुआं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी. अब उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होना लगभग तय माना जा रहा है. यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था.

Advertisement
रोहित शर्मा और केन विलियमसन. (Getty) रोहित शर्मा और केन विलियमसन. (Getty)

श्रीबाबू गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

India vs New Zealand World Cup Semi Final 2023: बाप का, दादा का, भाई का...सबका बदला लेगा रे तेरा फैजल... यह बॉलीवुड की हिट फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर-2' का सबसे फेमस डायलॉग में से एक है. मगर यह डायलॉग इस बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर भी फिट बैठता नजर आ रहा है.

दरअसल, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने धांसू प्रदर्शन करते हुए पहले ही सेमीफाइनल में एंट्री कर ली थी. अब उसकी टक्कर न्यूजीलैंड से होना लगभग तय माना जा रहा है. यह वही टीम है, जिसने वर्ल्ड कप 2019 के मैनचेस्टर सेमीफाइनल में विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को हराया था.

Advertisement

रोहित पर फिट बैठता है यह फिल्म का डायलॉग

ऐसे में इस बार फिर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में उसी पुराने दुश्मन से भिड़ना होगा. ऐसे में भारतीय फैन्स से यह डायलॉग जरूर कह रहे होंगे कि 'धोनी का, 2019 का, मैनचेस्टर का, सबका बदला लेगा हमारा रोहित'. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी फैन्स की इस हसरत को पूरा करने की तैयारी में जुटे होंगे.

न्यूजीलैंड की जीत से लगी पाकिस्तान के अरमानों की लंका... सेमीफाइनल का लाइनअप तैयार!

बता दें कि भारतीय टीम इस बार पिछले वर्ल्ड कप से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है. टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अपने फुल फॉर्म में है. बैटिंग में कप्तान रोहित, विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल दमदार फॉर्म में है. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी गेंद और बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement

न्यूजीलैंड को ग्रुप स्टेज में हरा चुकी है भारतीय टीम

दूसरी ओर तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह के सामने सभी बल्लेबाज पानी भरते नजर आ रहे हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा का साथ कुलदीप यादव शानदार तरीके से देते दिख रहे हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड को इस बार काफी ज्यादा सतर्क रहना होगा.

ग्रुप स्टेज में भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें रोहित शर्मा एंड टीम ने 274 रनों के टारगेट को 48 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. यह मैच धर्मशाला में हुआ था. जबकि भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल मुकाबला दिवाली के बाद 15 नवंबर को खेलना है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा. यह रोहित का होमग्राउंड भी है. यहीं भारत ने इसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 55 रनों पर समेटकर 302 रनों से मुकाबला जीता था. ऐसे में रोहित के पास दिवाली के बाद अपने दुश्मन को धुआं-धुआं करने का शानदार मौका रहेगा.

यहां क्लिक कर जानिए पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल का समीकरण

पहला सेमीफाइनल
भारत Vs न्यूजीलैंड (यदि पाकिस्तान कोई चमत्कार ना करे तो)   -   मुंबई (वानखेडे़ स्टेडिम)  - 15 नवंबर

Advertisement

दूसरा सेमीफाइनल
साउथ अफ्रीका Vs ऑस्ट्रेलिया   -   कोलकाता (ईडन गार्डन्स)  - 16 नवंबर

वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान/विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement