भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर (मंगलवार) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के मद्देनजर हर मुकाबला अब भारतीय टीम के लिए अहम साबित होने जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम की कप्तान सूर्यकुमार यादव करेंगे. वहीं एडेन मार्करम साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान हैं. मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.00 बजे शुरू होगा.
भारतीय टीम का प्रदर्शन हालिया समय में टी20 क्रिकेट में काफी शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज जीती थी और अब सूर्या ब्रिगेड उसी लय को बनाए रखने की कोशिश करेगी. पिछले कुछ मैचों में प्लेइंग-11 और बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, लेकिन इस सीरीज में शायद ही ऐसा देखने को मिले क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप नजदीक आ चुका है.
पहले टी20 मैच में भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन क्या होगा, इस पर फैन्स की निगाहें हैं. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी ने भारतीय टीम को न सिर्फ बैटिंग में गहराई दी है, बल्कि एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज भी मिल गया है. इसलिए संभावना है कि भारत सिर्फ एक ही स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के साथ इस मैच में उतरे. कुलदीप को मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर तरजीह मिल सकती है.
पिच से तेज गेंदबाजों को मिल सकती है मदद
टीम इंडिया जरूरत पड़ने पर तिलक वर्मा को पार्ट टाइम स्पिनर की तरह इस्तेमाल कर सकती है. वैसे भी इस मैच के लिए लाल मिट्टी वाली पिच तैयार की गई है, ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की संभावना है. उधर शुभमन गिल फिट होकर टीम के साथ जुड़ चुके हैं, ऐसे में संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में ही खेलना पड़ेगा.
जितेश शर्मा भी विकेटकीपर के तौर पर स्क्वॉड में हैं, लेकिन शायद संजू सैमसन को पहले चांस दिया जाएगा. सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ही ओपनिंग करेंगे. सूर्या ने कहा कि बतौर ओपनर संजू ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन शुभमन वो स्पॉट डिजर्व करते हैं.
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कटक टी20 मैच के लिए प्लेइंग-11 को लेकर पत्ते नहीं खोले. सूर्यकुमार ने कहा कि विकेट देखने के बाद ही प्लेइंग-11 को लेकर फैसला लिया जाएगा. शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर में से किसी एक की ही प्लेइंग-11 में जगह बनती दिख रही है.
पहले टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11: एडेन मार्करम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, डोनोवन फरेरा, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज और एनरिक नॉर्किया.
टी20 सीरीज के लिए भारत का फुल स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर.
टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका फुल स्क्वॉड: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नॉर्किया, लुथो सिपामला, ट्रिस्टन स्टब्स.
aajtak.in