IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स ने कमाल कर दिखाया है. खासकर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर न्यूजीलैंड की पूरी टीम को पहली पारी में समेट दिया और भारतीय टीम को बढ़त भी दिलाई. इन दोनों स्पिनर्स ने मिलकर न्यूजीलैंड के 8 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.
पहली पारी में अक्षर पटेल ने 5 और अश्विन ने 3 शिकार किए. कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पारी समेटने के बाद अक्षर और अश्विन ने मैदान पर ही आपस में बात की. इस दौरान उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत भी शामिल रहे.
अश्विन ने खेल खत्म होने के बाद अक्षर से की बात
अश्विन ने पूरी बातचीत में अक्षर की जमकर तारीफ की. इसी दौरान उन्होंने इस युवा स्पिनर से सभी विकेट्स किस तरह लिए और पिच पर कम स्पिन होने वाली बॉल किस तरह की जाती है. इन सभी पहलूओं पर बात भी की. अक्षर ने अपनी बॉल पर रॉस टेलर को विकेटकीपर भरत के हाथों कैच आउट कराया था. बॉल ने ज्यादा टर्न नहीं लिया था. वह बल्लेबाज के बिल्कुल पास से निकली, जिसे खेलते हुए रॉस टेलर बल्ले का किनारा लगा बैठे.
ज्यादा उंगली नहीं मारनी चाहिए
इसी विकेट पर बात करते हुए अश्विन ने अक्षर से पूछा कि आप ऐसी बॉल कैसे कर लेते हैं, जो बहुत कम स्पिन हो और बल्लेबाज के बैट का किनारा लगकर बॉल सीधे विकेटकीपर के हाथ में चली जाए. इस पर अक्षर ने कहा, ''उसके लिए आपको यही करना है कि ज्यादा उंगली नहीं मारनी है. ज्यादा स्पिन कराते हो तो बल्लेबाज बॉल मिस कर जाता है. मेरा बॉल ज्यादा घूमता नहीं है तो बैट का एज लेने के लिए काफी होता है.''
विकेट नहीं मिले तो गुस्से में सुर्रा बॉल डाली
पहली पारी में अक्षर पटेल ने लो ऑर्म बॉल पर टॉम ब्लंडेल को क्लीन बोल्ड किया था. बॉल काफी नीचे रही थी और बल्लेबाज उसे खेल भी नहीं पाया था. यह बॉल किस तरह डाली जाती है, यह सवाल अश्विन ने किया तो अक्षर पटेल ने कहा, उसे सुर्रा बॉल कहते हैं. मैं कहीं भी बॉल डाल रहा था तो बल्लेबाज सिर्फ डिफेंस ही कर रहा था. तब गुस्से में मैंने आर्म बॉल डाली, जो नीचे रह गई. इसके लिए कोई प्लानिंग नहीं की थी. यह अनलकी विकेट कह सकते हैं.
अक्षर ने न्यूजीलैंड का मिडिल ऑर्डर ढहाया
अक्षर ने पहली पारी में न्यूजीलैंड के 5 बल्लेबाजों टॉम लाथम, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल और टिम साउदी को अपना शिकार बनाया. यह सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड टीम की बल्लेबाजी की मजबूती माने जाते हैं. बाकी काम अश्विन ने भी किया. उन्होंने विल यंग के अलावा काइल जेमिसन और आखिर में विलियम सोमेरविले को अपना शिकार बनाया. एक विकेट रवींद्र जडेजा ने भी चटकाया. उन्होंने रचिन रवींद्र को क्लीन बोल्ड किया.
aajtak.in