Happy Birthday Harmanpreet Kaur: महिला क्रिकेट की शान हैं हरमनप्रीत कौर... इस मामले में रोहित-कोहली-धोनी काफी पीछे

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. हरमनप्रीत ने अब तक 5 टेस्ट के अलावा 130 वनडे और 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. बतौर टी20 कप्तान हरमन का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर है.

Advertisement
Harmanpreet Kaur (@Getty Images) Harmanpreet Kaur (@Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज (8 मार्च) अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हरमनप्रीत ने क्रिकेट की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है और उनका शुमार मौजूदा समय की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटरों में होता है. 8 मार्च को ही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है, ऐसे में हरमनप्रीत के लिए यह दिन और भी खास है.

हरमन की वो यादगार पारी...

Advertisement

हरमनप्रीत कौर का नाम जेहन में आते ही 2017 के महिला वनडे वर्ल्ड कप की याद आ जाती है. उस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हरमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 115 गेंदों में नाबाद 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 20 चौके और 7 छक्के जड़े थे. हरमनप्रीत की इस पारी ने महिला क्रिकेट को एक नई दिशा दी थी. एक साल बाद हरमन ने टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. अपनी कप्तानी पारी में उन्होंने 8 छक्के और 7 चौके जड़े थे.

हरमनप्रीत कौर का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा में हुआ था. हरमन भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को अपना आदर्श मानती हैं, जो उनकी बैटिंग में भी साफ नजर आता है. वह दाएं हाथ की आक्रामक बल्लेबाज होने के साथ ही उपयोगी गेंदबाज भी हैं. हरमन ने अपने 20वें जन्मदिन से एक दिन पहले अपना वनडे डेब्यू (पाकिस्तान के खिलाफ) किया था. फिर टी20 वर्ल्ड कप 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से उन्होंने अपना टी20 डेब्यू किया.

Advertisement

साल 2016 में हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान बनीं. हालांकि उन्हें मिताली राज की गैरमौजूदगी में 2012 में ही कप्तानी का मौका मिल गया था. फिर मिताली के रिटायरमेंट के बाद वह टेस्ट और वनडे में भी भारतीय महिला टीम की कमान संभाल रही हैं. हरमन किसी विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. जून 2016 में सिडनी थंडर्स ने हरमन को बिग बैश के लिए साइन किया था.

हरमन का ऐसा है इंटरनेशनल रिकॉर्ड

हरमनप्रीत कौर ने अबतक 5 टेस्ट, 130 वनडे और 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में हरमन ने 18.71 की औसत से 131 रन बनाने के अलावा 11 विकेट चटकाए हैं. वहीं वनडे मैचों उनके नाम पर 36.66 के एवरेज से 3410 रन दर्ज हैं. ओडीआई में हरमन ने 5 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने ओडाई में 31 विकेट भी लिए हैं.

टी20 इंटरनेशनल में हरमन ने 27.62 की औसत से 3204 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल रहे. हरमनप्रीत ने टी20 इंटरनेशनल में 32 विकेट भी झटके हैं.

इन मामलों में कोहली-धोनी-रोहित से आगे हरमन

देखा जाए तो हरमनप्रीत कौर ने 106 टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तानी की है. इस दौरान भारत को 59 मैचों में जीत और 42 में हार मिली. जबकि एक मुकाबला टाई रहा. साथ ही चार मैच बेनतीजा रहे. बतौर टी20 कप्तान हरमन का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी बेहतर है. रोहित-धोनी की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने 41-41 टी20 मैच जीते हैं. वहीं कोहली की कप्तानी में भारतीय पुरुष टीम ने 30 टी20 मैचों में जीत हासिल की थी.

Advertisement

हरमनप्रीत कौर ने 17 वनडे और 2 टेस्ट मैचों में भारतीय महिला टीम की कप्तानी की है. हरमन ने 161 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना में काफी ज्यादा हैं. बता दें कि रोहित ने 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, वहीं विराट के नाम पर अब तक 117 टी20 इंटरनेशनल मैच दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement