Australia Squad Announced For ODI World Cup: वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मार्नस लाबुशेन को नहीं मिली जगह

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में रहेगी. सबसे चौंकाने वाला निर्णय मार्नस लाबुशेन को लेकर लिया गया है. लाबुशेन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए.

Advertisement
Aus Team Aus Team

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कप्तानी चोट से जूझ रहे पैट कमिंस ही करेंगे. कमिंस को ओवल में हुए पांचवें टेस्ट मैच के दौरान इंजरी हो गई थी. 18 सदस्यीय प्राथमिक स्क्वॉड में ऑलराउंडर एरॉन हार्डी और स्पिनर तनवीर संघा को जगह मिली है. सबसे चौंकाने वाला निर्णय मार्नस लाबुशेन को लेकर लिया गया है.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके मार्नस लाबुशेन वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलिया ने अभी 18 खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन इसमें से 15 खिलाड़ी ही फाइनल स्क्वॉड का हिस्सा होंगे. आईसीसी के नियमानुसार सभी 10 टीमों को 28 सितंबर से पहले अपनी 15 खिलाड़ियों के नाम फाइनल करने हैं. वनडे विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को चेन्नई में मेजबान भारत के खिलाफ होगा.

ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने खुलासा किया कि कमिंस के बाएं कलाई में फ्रैक्चर है जिसके लिए छह सप्ताह के रिहैब की जरूरत होगी. उनका मानना ​​है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आराम करने से कमिंस को फायदा होगा. ऑस्ट्रेलिया अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज के साथ विश्व कप की तैयारी करेगा और उन मैचों के दौरान तनवीर और हार्डी जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.

Advertisement

पांच बार की चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया

तनवीर संघा ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का पहले भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक डेब्यू मैच नहीं खेला है. स्पिनर्स के अनुकूल भारतीय पिचों पर एश्टन एगर और एडम जाम्पा के साथ वह एक और स्पिन विकल्प हो सकते हैं. बेली का मानना ​​है कि टीम अच्छी तरह से संतुलित है. ऑस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

मार्श ऑस्ट्रेलिया के नए टी20 कप्तान

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 और वनडे सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. टी20 सीरीज में मिचेल मार्श टीम के कप्तान होंगे. एरॉन फिंच ने इस साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, जिसके चलते मार्श को यह जिम्मेदारी मिली है. वहीं वनडे सीरीज में पैट कमिंस ही टीम की कप्तानी करेंगे.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेसन बेहरेनडॉर्फ, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा.

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एरॉन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा (शेड्यूल):
30 अगस्त- पहला टी20, डरबन
01 सितंबर- दूसरा टी20, डरबन
03 सितंबर- तीसरा टी20, डरबन
07 सितंबर- पहला वनडे, ब्लोमफोंटेन
09 सितंबर- दूसरा वनडे, ब्लोमफोंटेन
12 सितंबर- तीसरा वनडे, पोचेफस्ट्रूम 
15 सितंबर- चौथा वनडे, सेंचुरियन
17 सितंबर- पांचवां वनडे, जोहानिसबर्ग

ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (शेड्यूल):
22 सितंबर- पहला वनडे, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
24 सितंबर- दूसरा वनडे, इंदौर, दोपहर 1.30 बजे
27 सितंबर- तीसरा वनडे, राजकोट, दोपहर 1.30 बजे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement