उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर प्रधान पति की हत्या कर दी. इसके बाद शव को घर से 500 से 700 मीटर दूर झाड़ियों में फेंक दिया. वहीं, पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी. हालांकि, पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो महिला और उसके दोनों बेटों पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में पूछताछ की और हत्याकांड का खुलासा कर दिया.