सेपरेशन के बीच इंटरनेट पर दावा किया जा रहा है कि एआर रहमान पत्नी सायरा के लिए मुस्लिम धर्म में कवंर्ट हुए थे. हालांकि ये दावा गलत है क्योंकि साल 2000 में एक इंटरव्यू में सिंगर ने खुद इस्लाम के प्रति अपने झुकाव और स्पिरिचुअल जर्नी पर बात की थी. देखें वीडियो.