केरल के कोच्चि के मट्टाकुझी में एक आंगनवाड़ी से 3 साल की मासूम कल्याणी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई. पुलिस और स्कूबा टीम की लंबी तलाश के, घंटों बाद कल्याणी का शव मिला. CCTV फुटेज में खुलासे के बाद पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में लेकर सवाल पूछे गए तो उसने कुबूल लिया कि उसने बच्ची को नदी में फेंका था.