कर्नाटक के हावेरी जिले के हनागल गैंगरेप मामले में जमानत मिलने के बाद सात आरोपियों ने रोड शो निकालकर जश्न मनाया. हावेरी जेल से शुरू हुआ यह जुलूस 5 वाहनों और 20 से ज्यादा समर्थकों के काफिले के साथ मुख्य सड़कों पर निकला. वीडियो में आरोपी मुस्कुराते और विजय चिह्न दिखाते नजर आए, जिसकी लोगों ने कड़ी निंदा की है. 26 साल की पीड़िता अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखती है और वह 40 वर्षीय कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम के ड्राइवर के साथ लंबे समय से रिश्ते में थी. 8 जनवरी 2024 को हनागल के एक होटल में रुकी थी. इसी बीच महिला को होटल से घसीटकर जंगल में ले जाया गया और 7 लोगों ने उसको दरिंदगी का शिकार बनाया.