युजवेंद्र चहल और धनश्री की शादी जितनी चर्चा में रही थी. उनके तलाक को लेकर भी खूब बातें बनी थीं. 2020 में शादी के बाद 2025 में वे अलग हुए. इन दिनों एक्ट्रेस रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं. शो में उन्होंने कई दफा चहल संग बिगड़े रिश्ते और तलाक पर बात की है.