मध्य प्रदेश के बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. लोधी ने एमपी की सड़कों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के जमाने में ओमपुरी जैसी सड़कें थीं. हमारे समय में श्रीदेवी जैसी सड़कें हैं. दरअसल शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने राजधानी भोपाल पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सड़कों को लेकर एक विवादित बयान दिया.