कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मौजूद धर्मस्थला के जंगलों की जमीन लगातार हड्डियां उगल रही है. 4 और 5 अगस्त को जब एसआईटी ने साइट नंबर 11 और 11A की खुदाई शुरू की, तो कुछ ऐसा मिला जिसने सबको हैरान कर दिया. खुदाई में करीब 100 इंसानी हड्डियां और पहली बार एक इंसानी खोपड़ी भी बरामद हुई है. आगे क्या है SIT का प्लान? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'क्राइम कथा'.