Kanya Tarot Rashifal 4 November 2025: दिनचर्या बदलेंगे, तनाव बढ़ सकता हैं

Aaj ka Kanya (Virgo) Tarot Card Horoscope, 4 November 2025: इस बात के चलते मन कुंठित हो सकता हैं.इस समय आपको अपनी योग्यता साबित करने की आवश्यकता पड़ रही हैं.समय पर किसी भी कार्य को न करना

Advertisement
virgo horoscope virgo horoscope

दिशा भटनागर

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:06 AM IST

कन्या (Virgo):-
Cards:- The Hermit 

आप कुछ लोगों के  व्यवहार में बदलाव देख सकते हैं. यह लोग आपके करीबी या फिर सहयोगी हो सकते हैं.अचानक से उनके व्यवहार में आपको ईर्ष्या की भावना नजर आने लगेंगी.आप  ऐसा महसूस करेंगे कि सामने वाले लोग आपकी तरक्की से जरा भी खुश नहीं है.इस बात के चलते मन कुंठित हो सकता हैं.इस समय आपको अपनी योग्यता साबित करने की आवश्यकता पड़ रही हैं.

Advertisement

कार्यक्षेत्र में नया आया उच्च अधिकारी सभी लोगों के समक्ष कार्य क्षेत्र में अपनी योग्यता साबित करने या फिर अन्यत्र स्थानांतरण के लिए तैयार होने की बात कह सकता है. जिसके चलते आपके सभी सहयोगी इस बात का विरोध कर सकते हैं.इस समय आपको अपनी योग्यता साबित करने के लिए किसी नई कार्य योजना की तैयारी करना पड़ सकती है.बदलाव के इस समय में आप जो भी कुछ निर्णय लेंगे. उस पर आपको अडिग रहना आवश्यक है.बाद में इन निर्णयों में कुछ भी बदलाव करना आपके लिए मुमकिन नहीं होगा.

स्वास्थ्य: समय पर किसी भी कार्य को न करना. जैसे खान-पान और विश्राम आपके दैनिक दिनचर्या को काफी प्रभावित कर सकता है. इस बात के चलते आपको तनाव बढ़ सकता हैं.

आर्थिक स्थिति: किसी मित्र के कहने पर उसके किसी परिचित को रुपए उधार दे सकते हैं.विश्वास के चलते आपने कोई लिखा पढ़ी भी नहीं की.

Advertisement

रिश्ते: अपने प्रेम संबंध को  सुधारने मौका देने का प्रयास कर सकते हैं.पूर्व में हुए अत्यधिक लड़ाई झगड़े ने आप दोनों में काफी दूरियां ला दी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement