मकर (Capricorn):-
Cards:- Eight of cups
कभी-कभी सांसारिक चीजों से ऊबन होती महसूस हो सकती हैं.ऐसा महसूस कर सकते हैं, कि इस मायाजाल से निकलने के बाद ही आपको आत्मिक और मानसिक शांति की प्राप्ति होगी.पूर्व मिली असफलता ने आपको जीवन में काफी कुछ अच्छे बुरे अनुभव कराए हैं.अब इन अनुभवों से आप अपने जीवन सकारात्मकता को महसूस कर सकते हैं.विपरीत और कठिन परिस्थितियों से जूझते रहते हुए भी आप इस बात की सकारात्मक सोच बनाए हुए हैं. कि आपको धन लाभ हो सकता है और साथ ही आपकी किसी महत्वाकांक्षा के पूरे होने की भी संभावना होती नजर आएगी.धैर्य और संयम के साथ अपने कार्यों को धीमी गति से आगे ले जा सकते हैं.
जब आप अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करेंगे. तो आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी.हो सकता हैं, कि कुछ लोगों की प्रतिक्रिया आपको लेकर सकारात्मक नहीं हो.परंतु ऐसे लोगों की सोच को अपने ऊपर हावी न होने दें.आपने अपने जीवन में जो कुछ भी शिक्षा प्राप्त की है, अपने पूर्व अनुभवों के आधार पर. उनका उपयोग कर आगे के जीवन में अपने कार्यों को सफलतापूर्वक पूरा कीजिए.
स्वास्थ्य: किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या को लेकर लापरवाही ना करें.कई बार छोटे-छोटे स्वास्थ्य समस्याएं आगे चलकर बड़ी परेशानियां दे सकती हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी स्थिति में आपको आशातीत धन लाभ हो सकता है. इस धन का उपयोग आप गरीब और असहाय लोगों के रहने, खानेपीने और शिक्षा पर खर्च कर सकते हैं.
रिश्ते: यदि कोई व्यक्ति आपको आपके परिजनों के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रहा है. तो उस व्यक्ति के मंशा को समझने का प्रयास करें
दिशा भटनागर