जन्मतिथि से जानें किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर, ऐसे करें पता

क्या आप जानते हैं कि इंसान की जन्मतिथि से भी उसके करियर और रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं. दरअसल, इंसान की जन्मतिथि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को उजागर करती है और इससे उसकी कार्य कुशलता और करियर के लिए बेहतर विकल्प को देखा जा सकता है.

Advertisement
जन्मतिथि से जानें किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर, ऐसे करें पता (Photo: Getty Images) जन्मतिथि से जानें किस क्षेत्र में बनेगा आपका करियर, ऐसे करें पता (Photo: Getty Images)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

अक्सर आपने ज्योतिषविदों को हाथ की लकीरें देखकर भविष्य बताते देखा होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंसान की जन्म तिथि से भी उसके करियर और रोजगार से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें पता की जा सकती हैं. दरअसल, इंसान की जन्म तिथि कुंडली में ग्रहों की स्थिति को उजागर करती है और इससे उसकी कार्य कुशलता और करियर के लिए बेहतर विकल्प को देखा जा सकता है.

Advertisement

अगर जन्म तिथि 01, 10, 19 या 28 हो तो जातक का संबंध सूर्य और मंगल से होता है. इनके लिए प्रशासन, चिकित्सा, तकनीक का क्षेत्र उत्तम होता है. लकड़ी और औषधि का व्यवसाय भी इनके अनुकूल होता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें ताम्बा धारण करना चाहिए. नित्य प्रातः सूर्य को जल जरूर अर्पित करना चाहिए. 

यदि जन्म तिथि 02, 11, 20 या 29 हो तो ऐसे लोगों का संबंध चन्द्र और शुक्र दोनों से होता है. ऐसे लोगों के लिए कला, अभिनय, संगीत, सौंदर्य और जल का क्षेत्र उत्तम होता है. जल, अस्पताल, रेस्टोरेंट और सौंदर्य का व्यवसाय भी इन्हें रास आता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें चांदी का छल्ला धारण करना चाहिए. शिव जी की खूब उपासना करनी चाहिए.

जन्म तिथि 03, 12, 21 या 30 होने पर जातक का संबंध बुध और बृहस्पति से होता है. इनके लिए शिक्षा, सलाहकारिता, वकालत और बौद्धिक क्षेत्र को उत्तम माना जाता है. इन्हें स्टेशनरी, शिक्षा और धर्म कार्य में भी खूब लाभ होता है. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें सोने की रिंग धारण करना चाहिए. साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.

Advertisement

जन्म तिथि 04, 13, 22 या 31 होने पर जातक का संबध राहु और चन्द्रमा से होता है. इनके लिए तकनीकी, औषधि, ज्योतिष, तंत्र-मंत्र आदि के क्षेत्र उत्तम होते हैं. इन्हें इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स और सलाहकारिता के क्षेत्र भी रास आते हैं. रोजगार में समस्या होने पर इन्हें स्टील का छल्ला पहनना चाहिए. इन्हें हर हाल में शिवजी की नियमित उपासना करनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement