जयपुर: फार्म हाउस में सिर कटी लाश मिली, इलाके में मचा हड़कंप

प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक फार्म हाउस में सर कटे शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान रामपुर देवलिया निवासी श्रवण प्रजापत के रूप में हुई है जो कि पिछले तीन चार दिनों से लापता थे.

Advertisement
फार्म हाउस में सिर कटी लाश मिली फार्म हाउस में सिर कटी लाश मिली

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

प्रदेश की राजधानी जयपुर में एक फार्म हाउस में सर कटे शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान रामपुर देवलिया निवासी श्रवण प्रजापत के रूप में हुई है जो कि पिछले तीन चार दिनों से लापता थे. शव बगरू थाना क्षेत्र के ठीकरिया टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाउस में मिला जो कि कई दिनों से बंद पड़ा था. 

Advertisement

जब शव से तेज बदबू आने लगी तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी लगी और पुलिस को सूचना दी गई जिसने मौके पर पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. 

मौके पर अहम साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया था. पुलिस के द्वारा इस पूरे मामले को लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है. इस पूरे मामले में हत्या समेत तमाम आशंकाओं की नजर से जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement