दिल्ली में भले ही कंपा देने वाली ठंड के बीच सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है. भले ही चुनावी तारीखों के एलान में थोड़ा वक्त हो लेकिन पार्टियां पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. वादों के एलान हो रहे हैं नए-नए मुद्दे उठाए जा रहे हैं. आर-पार की जंग जारी है. इस बीच बुधवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप का कहना है कि बीजेपी नेता वोटरों को पैसे बांट रहे हैं. जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया है.