Attack on Salman Rushdie: अमेरिका के न्यूयॉर्क में मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला हुआ है. सलमान रुश्दी पर ये हमला उस वक्त किया गया जब रुश्दी एक कार्यक्रम में शामिल होकर मंच से बोल रहे थे. तभी हमलावर सामने से आया और उसने चाकू से और मुक्के से हमला कर दिया. घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद दूसरे लोग मंच से भागते हुए नज़र आ आए. पुलिस ने न्यूयॉर्क में हमलावर को पकड़ लिया है. बुकर पुरस्कार विजेता सलमान रुश्दी सैटनिक वर्सेस लिखने के बाद विवादों में आए. भारत समेत कई देशों में सलमान रुश्दी की ये किताब बैन है. पैगबंर मोहम्मद के अपमान का आरोप सलमान रुश्दी पर इसी किताब की वजह से लगा था. यहां तक कि ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खोमैनी के फतवे का सामना करना पड़ा था.
Author Salman Rushdie, who was stabbed in the neck during an event in New York, was airlifted to a hospital for treatment. He was stabbed when a man stormed the stage during an event while he was getting ready to deliver a lecture.