भारत ने तुर्की की तरफ से पाकिस्तान को ड्रोन और हथियार देने का कड़ा विरोध किया है. साल 2023 में 'ऑपरेशन दोस्त' के तहत भारत ने तुर्की की मदद की थी, इसके बावजूद उसने पाकिस्तान का साथ दिया. लेकिन अब भारत में तुर्की के सामानों और पर्यटन का जोरदार बहिष्कार हो रहा है. देखें दस्तक.